बीकानेर. जिले की जामसर थाना क्षेत्र में गत दिनों सोलर प्लांट के काम में दो पक्षों के बीच हुए झगड़े में एक व्यक्ति की मौत होने के मामले में मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर सोमवार को कलेक्ट्रेट पर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया और वहीं इस दौरान पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए.
करीब एक पखवाड़े पहले बीकानेर के जामसर थाना क्षेत्र में सोलर प्लांट के काम में दो पक्षों में हुए मारपीट के मामले में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जिसके बाद इस मामले में मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर सोमवार को मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और पुलिस अधीक्षक से जामसर थाना अधिकारी को निलंबित करने की मांग करते हुए जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की. इसके साथ ही वहीं लोगों का कहना था कि इस पूरे घटनाक्रम में जामसर थानधिकारी की मिलीभगत है और जिसके चलते मुख्य आरोपी अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर है.