राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बीकानेर: हत्याकांड के मुख्य आरोपी पकड़ से अभी भी फरार, थाना अधिकारी को निलंबित करने की मांग - बीकानेर कलेक्ट्रेट पर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया

बीकानेर में गत दिनों सोलर प्लांट के काम में दो पक्षों के बीच हुए झगड़े में एक व्यक्ति की मौत होने के मामले में मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर कलेक्ट्रेट पर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया, साथ ही पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े किए. बता दें कि इस मामले के मुख्य आरोपी पकड़ से अभी भी बाहर है.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, बीकानेर समाचार, Bikaner news
हत्याकांड के मुख्य आरोपी पकड़ से अभी भी फरार

By

Published : Jan 12, 2021, 12:05 PM IST

बीकानेर. जिले की जामसर थाना क्षेत्र में गत दिनों सोलर प्लांट के काम में दो पक्षों के बीच हुए झगड़े में एक व्यक्ति की मौत होने के मामले में मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर सोमवार को कलेक्ट्रेट पर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया और वहीं इस दौरान पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए.

हत्याकांड के मुख्य आरोपी पकड़ से अभी भी फरार

करीब एक पखवाड़े पहले बीकानेर के जामसर थाना क्षेत्र में सोलर प्लांट के काम में दो पक्षों में हुए मारपीट के मामले में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जिसके बाद इस मामले में मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर सोमवार को मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और पुलिस अधीक्षक से जामसर थाना अधिकारी को निलंबित करने की मांग करते हुए जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की. इसके साथ ही वहीं लोगों का कहना था कि इस पूरे घटनाक्रम में जामसर थानधिकारी की मिलीभगत है और जिसके चलते मुख्य आरोपी अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर है.

पढ़े.सरकार की SC में अर्जी- 26 जनवरी की ट्रैक्टर रैली रोकने जारी करें आदेश, फैसला आज

इसके बाद जिला पुलिस अधीक्षक से मिले प्रतिनिधिमंडल को एसपी ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया. जिसके बाद लोग माने. वहीं स्थानीय पार्षद शहजाद का कहना था कि यदि जल्द ही मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो एक बार फिर लोग विरोध प्रदर्शन के लिए तैयार रहेंगे. इस दौरान उन्होंने जामसर थानाधिकारी पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इस पूरे घटनाक्रम में उनकी मिलीभगत है और यही कारण है कि अभी तक पुलिस मुख्य आरोपी को नहीं पकड़ पाई है. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने अब तक 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन मुख्य आरोपी पकड़ से अभी भी बाहर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details