बीकानेर. भारत पाक सीमा पर खाजूवाला में सीमावर्ती क्षेत्र के पास सीमा सुरक्षा बल ने फॉर्च्यूनर गाड़ी में सवार पांच संदिग्ध लोगों को सोमवार को सुबह पकड़ा है. जिनके पास से करीब दस लाख रूपए की नगदी भी बरामद की गई है.
बीकानेर में बीएसएफ ने पकड़े पांच संदिग्ध...10 लाख की नगदी भी की जब्त - suspects
बीकानेर में भारत-पाक सीमा पर सीमा सुरक्षा बल ने पांच संदिग्ध लोगों को सोमवार को सुबह पकड़ा है. जो फॉर्च्यूनर गाड़ी में सवार थे. जिनके पास से करीब दस लाख की नगदी बरामद की गई है.
बीएसएफ ने पांचों लोगों को खाजूवाला पुलिस को सुपुर्द किया है. साथ ही रुपए और गाड़ी भी पुलिस को सौंप दी है.वहीं खाजूवाला पुलिस ने धारा 102 में केस दर्ज कर आलाधिकारियों को सूचना दी है. हालांकि अभी तक इन पांचों लोगों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. लेकिन जो गाड़ी इन लोगों से बरामद हुई है वह गुजरात के वडोदरा की नंबर प्लेट लगी हुई है.
ऐसे लोगों से अब संयुक्त जांच एजेंसियां संयुक्त पूछताछ करेगी. फिलहाल मामले में पूछताछ के बाद ही साफ हो सकेगा कि यह पांचों लोग कहां से आए हैं और किस उद्देश्य से सीमा क्षेत्र में घूम रहे थे.