बीकानेर. नगर निगम की महापौर सुशीला कंवर के घर के सामने बने लालगढ़ पैलेस से सटती दीवार पर बने पार्क के मामले में महापौर सुशीला कंवर के ससुर और भाजपा नेता गुमान सिंह का कब्जा होने के आरोपों पर भाजपा नेता गुमान सिंह ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आपत्ति जताई.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से टाउन प्लानर के नक्शे में यह जमीन पार्क के लिए ही सुरक्षित थी और नगर विकास न्यास ने 3 लाख 50 हजार लगाकर इसे पार्क के रूप में विकसित किया और अब मोहल्ले के लोग इसे काम में ले रहे हैं और इसका रखरखाव कर रहे हैं. जिसके चलते यह पार्क पूरी तरह से सुंदरता लिए हुए हैं. उनका कहना था कि इस सरकारी पार्क पर मेरे द्वारा कब्जा किए जाने के बात पूरी तरह से गलत है. मेरा घर पार्क के ठीक सामने हैं. यह मेरी गलती नहीं है.
यह भी पढ़ें.बीकानेर में रविवार से 84 दिन की नहर बंदी, जलदाय विभाग का दावा, नहीं होगी पेयजल की समस्या
साथ ही उन्होंने कहा कि लालगढ़ पैलेस परिसर के बफर जोन में इस पार्क के निर्माण होने की बात भी गलत है. उन्होंने कहा कि इसी पार्क से सटे हुए आगे एक और पाक बना हुआ है, जो कि खुद विधायक सिद्धि कुमारी के कोटे से बनाया गया है. ऐसे में अगर मेरे घर के सामने बना पार्क कब्जा है तो आगे वाला पास भी गलत है और सरकार चाहे जैसा नहीं कर सकती है. पार्क में एक कमरा और टॉयलेट के निर्माण को लेकर उठे सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारे घर के पास रजिस्ट्रार ऑफिस है और हर दिन वहां बड़ी संख्या में लोग रजिस्ट्री के लिए पहुंचते हैं जिनमें महिलाएं भी होती है साथ ही कॉलोनी के लोग भी शाम के वक्त पार्क में घूमते हैं लेकिन एक भी टॉयलेट का निर्माण नहीं हो रखा है और स्वच्छ भारत मिशन को ध्यान में रखते हुए पार्क में हमने टॉयलेट का निर्माण करवाया है. अगर यह गलत है तो इसे सरकार तुड़वा सकती है.