राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बीकानेरः पार्क की सरकार जमीन पर कब्जे को लेकर क्या बोले बीजेपी नेता - Bikaner Hindi News

बीकानेर नगर निगम में भाजपा की महापौर सुशीलाकंवर राजपुरोहित के ससुर और भाजपा नेता गुमान सिंह के घर के सामने सरकारी पार्क को लेकर हुए विवाद के बीच गुमान सिंह ने अपनी बात कहते हुए कब्जे की बात को सिरे से खारिज किया है.

बीकानेर नगर निगम, Guman Singh rejected occupation
पार्क पर कब्जे को लेकर बोले नेता गुमानसिंह का बयान

By

Published : Mar 6, 2021, 11:01 PM IST

बीकानेर. नगर निगम की महापौर सुशीला कंवर के घर के सामने बने लालगढ़ पैलेस से सटती दीवार पर बने पार्क के मामले में महापौर सुशीला कंवर के ससुर और भाजपा नेता गुमान सिंह का कब्जा होने के आरोपों पर भाजपा नेता गुमान सिंह ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आपत्ति जताई.

पार्क पर कब्जे को लेकर बोले नेता गुमानसिंह का बयान

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से टाउन प्लानर के नक्शे में यह जमीन पार्क के लिए ही सुरक्षित थी और नगर विकास न्यास ने 3 लाख 50 हजार लगाकर इसे पार्क के रूप में विकसित किया और अब मोहल्ले के लोग इसे काम में ले रहे हैं और इसका रखरखाव कर रहे हैं. जिसके चलते यह पार्क पूरी तरह से सुंदरता लिए हुए हैं. उनका कहना था कि इस सरकारी पार्क पर मेरे द्वारा कब्जा किए जाने के बात पूरी तरह से गलत है. मेरा घर पार्क के ठीक सामने हैं. यह मेरी गलती नहीं है.

यह भी पढ़ें.बीकानेर में रविवार से 84 दिन की नहर बंदी, जलदाय विभाग का दावा, नहीं होगी पेयजल की समस्या

साथ ही उन्होंने कहा कि लालगढ़ पैलेस परिसर के बफर जोन में इस पार्क के निर्माण होने की बात भी गलत है. उन्होंने कहा कि इसी पार्क से सटे हुए आगे एक और पाक बना हुआ है, जो कि खुद विधायक सिद्धि कुमारी के कोटे से बनाया गया है. ऐसे में अगर मेरे घर के सामने बना पार्क कब्जा है तो आगे वाला पास भी गलत है और सरकार चाहे जैसा नहीं कर सकती है. पार्क में एक कमरा और टॉयलेट के निर्माण को लेकर उठे सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारे घर के पास रजिस्ट्रार ऑफिस है और हर दिन वहां बड़ी संख्या में लोग रजिस्ट्री के लिए पहुंचते हैं जिनमें महिलाएं भी होती है साथ ही कॉलोनी के लोग भी शाम के वक्त पार्क में घूमते हैं लेकिन एक भी टॉयलेट का निर्माण नहीं हो रखा है और स्वच्छ भारत मिशन को ध्यान में रखते हुए पार्क में हमने टॉयलेट का निर्माण करवाया है. अगर यह गलत है तो इसे सरकार तुड़वा सकती है.

निजता को कैसे खतरा

दरअसल बीकानेर राजपरिवार का निजी आवास लालगढ़ पैलेस में है और बीकानेर पूर्व विधानसभा से तीसरी बार भाजपा की विधायक सिद्धि कुमारी भी राज परिवार की सदस्य है. दरअसल लालगढ़ पैलेस को संचालित कर रहे ट्रस्ट ने जिला प्रशासन को पत्र लिखकर पार्क के निर्माण को लेकर आपत्ति जताई थी. हालांकि पत्र में किसी भी तरह से महापौर और उनके परिवार पर कब्जा करने को लेकर कोई जिक्र नहीं किया गया. उधर गुमान सिंह का कहना था कि ट्रस्ट की ओर से आजादी के समय हुए विलय के समझौते का उल्लेख करते हुए राजपरिवार के निजी निवास से 100 फीट के दायरे में किसी भी प्रकार के निर्माण के नहीं होने की बात कही गई है लेकिन लालगढ़ पैलेस के आसपास का सारा एरिया ट्रस्ट के लोगों ने बेचा है और अब लालगढ़ पैलेस परिसर में ही कई होटल संचालित हो रहे हैं और वहां आयोजन होते हैं ऐसे में प्राइवेसी को खतरा जब उन आयोजनों से नहीं है तो एक पार्क के निर्माण से कैसे हो सकता है.

यह भी पढ़ें.श्रीगंगानगर में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की कोशिश, BSF ने युवक को किया ढेर

संभवत विधायक को भी नहीं है ध्यान

दरअसल यह कहा जा रहा है कि विधायक सिद्धिकुमारी ने पार्क के निर्माण को लेकर आपत्ति जताई थी और इसको लेकर उच्च स्तर पर शिकायत भी की थी लेकिन भाजपा नेता गुमान सिंह का कहना था कि इस पूरे मामले में ट्रस्ट से जुड़े कुछ लोग भ्रामक प्रचार कर रहे हैं और जहां तक उन्हें जानकारी है खुद विधायक सिद्धि कुमारी को भी इस मामले की जानकारी नहीं है कि ट्रस्ट के लोगों ने इसको लेकर क्या कार्रवाई की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details