बीकानेर. केंद्रीय राज्यमंत्री और बीकानेर से सांसद अर्जुनराम मेघवाल ने बीकानेर जयपुर हवाई सेवा के 27 अक्टूबर से बंद होने को लेकर कहा है कि वह इस सेवा को बंद नहीं होने देंगे और इस बारे में उन्होंने एयरपोर्ट के अधिकारियों से भी जानकारी ली है मेघवाल ने कहा कि सर्दी के मौसम को देखते हुए इस सेवा को स्थगित किए जाने की बात आई है. उन्होंने साफ किया कि यह सेवा बंद नहीं की जा रही है बल्कि इस को स्थगित किया जा रहा है लेकिन वे नागरिक उड्डयन मंत्रालय में जाकर इस बारे में बात करेंगे और इस सेवा को बंद नहीं होने देंगे.
बीकानेर-जयपुर हवाई सेवा बंद नहीं होगी, इसे निरंतर जारी रखने का करेंगे पूरा प्रयास : अर्जुन मेघवाल - Jaipur news
बीकानेर से जयपुर के लिए जारी हवाई सेवा के दिवाली के दिन बंद होने की खबर है. बताया जा रहा है कि बीकानेर-जयपुर हवाई सेवा को संचालित करने वाली एयरलाइंस ने 27 अक्टूबर से विमान सेवा बंद करने की घोषणा की है. हालांकि केंद्रीय मंत्री और बीकानेर सांसद अर्जुन मेघवाल ने इस सेवा को बंद नहीं होने देने की बात कही है.
arjun ram meghwal, अर्जुन राम मेघवाल
पढ़ें- रामगंजमंडी में पालिका ने तड़के 4 बजे हटाए अतिक्रमण, करोड़ों की जमीन कराई मुक्त
गौरतलब है कि 27 मार्च 2018 को बीकानेर से जयपुर हवाई सेवा की शुरुआत हुई थी और महज डेढ़ साल में ही इस सेवा को बंद किया जा रहा है हालांकि शुरुआती दौर में इसका कारण सर्दी का मौसम बताया जा रहा है कि सर्दी के मौसम में यात्रीभार पूरा नहीं मिलता है लेकिन माना जा रहा है कि एकबारगी सर्दी के मौसम में हवाई सेवा बंद होने के बाद उसे स्थायी रूप से बंद किया जाएगा.