राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

यूथ कांग्रेस चुनाव में बीकानेर का दबदबा, धनपत चायल बने बीकानेर अध्यक्ष

बीकानेर में यूथ कांग्रेस के 7 साल बाद हुए चुनाव के परिणाम मंगलवार को आ गया. ऑनलाइन माध्यम से हुई वोटिंग के बाद परिणाम भी ऑनलाइन ही जारी हुआ है. जारी परिणाम में बीकानेर के अरुण व्यास और देवेंद्र बिस्सा प्रदेश सचिव बने हैं.

bikaner news, rajasthan news, बीकानेर न्यूज,  राजस्थान न्यूज
यूथ कांग्रेस चुनाव में बीकानेर का दबदबा

By

Published : Mar 4, 2020, 2:37 AM IST

बीकानेर. जिले में कांग्रेस के अग्रिम संगठन यूथ कांग्रेस के ऑनलाइन हुए चुनाव के परिणाम मंगलवार को जारी हो गया है. जारी चुनाव परिणामों में बीकानेर से अरुण व्यास और देवेंद्र मिश्रा प्रदेश कार्यकारिणी में प्रदेश सचिव के पद पर नियुक्त हुए हैं, तो वहीं बीकानेर जिले में धनपत चायल अध्यक्ष पद पर चुनाव जीते हैं.

यूथ कांग्रेस चुनाव में बीकानेर का दबदबा

वहीं, बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में अरमान कोहली और पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में प्रदीप शर्मा अध्यक्ष पद पर चुनाव जीते हैं. बता दें कि मंगलवार दोपहर बाद जारी हुए परिणामों के बाद जीतने वाले प्रत्याशियों को बधाई देने वालों का जमावड़ा लगा रहा.

पढ़ें:अपनी ही पार्टी के महापौर के खिलाफ भाजपा पार्षद, नगर निगम आयुक्त के कक्ष का किया घेराव

बीकानेर यूथ कांग्रेस अध्यक्ष धनपत चायल ने कहा, कि कांग्रेस लोकतंत्र में विश्वास करने वाली पार्टी है. इसलिए पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए यूथ कांग्रेस के माध्यम से चुनाव करवाए गए हैं. इससे कैडर बेस कार्यकर्ता को मौका मिला है.

धनपत ने कहा, कि चुनावों के समय सब ने जीत के लिए कोशिशे की. लेकिन अब चुनाव परिणाम आने के बाद सभी मिलकर संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और केंद्र सरकार की गलत नीतियों को आमजन तक पहुंचाना उनकी जिम्मेदारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details