बीकानेर.बीकानेर संसदीय सीट पर भाजपा ने लगातार चौथी जीत दर्ज कर ली है. बीकानेर से भाजपा प्रत्याशी अर्जुन राम मेघवाल ने हैट्रिक लगाते हुए तीसरी बार जीत हासिल की है. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी को हराया है.
हार का ठीकरा राहुल गांधी पर नहीं फूटे, इसलिए कांग्रेस EVM का बहाना बना रही : अर्जुन मेघवाल
बीकानेर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अर्जुन राम मेघवाल ने लगातार तीसरी बार जीत दर्ज कर ली है. जीत के बाद उन्होंने कांग्रेस को नसीहत दी है.
हालांकि अभी जीत की घोषणा नहीं हुई है. लेकिन अर्जुन मेघवाल करीब ढाई लाख वोटों से आगे हैं. ऐसे में अब केवल घोषणा होना ही बाकी है. जीत के बाद अर्जुन मेघवाल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि कांग्रेस को अब ईवीएम में कमी की बजाय अपनी कमियों पर ध्यान देना चाहिए.
खुद की जीत का श्रेय पार्टी के कार्यकर्ताओं को देखते हुए अर्जुन मेघवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में लहर चलने की बात कहते हुए कहा कि देश को एक मजबूत सरकार की जरूरत है. देश की जनता ने मन बना लिया था कि नरेंद्र मोदी ही देश को मजबूत सरकार दे सकते हैं. इस दौरान चुनाव परिणाम आने के बाद भाजपा के प्रत्याशी अर्जुन मेघवाल और कांग्रेस के प्रत्याशी मदन गोपाल मेघवाल जो कि रिश्ते में मौसेरे भाई भी हैं. आपस में एक दूसरे के गले मिलते नजर आए.