अर्जुन मेघवाल के फिर से मंत्री बनने पर समर्थकों में खुशियां, जमकर फोड़े पटाखे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल में बनी कैबिनेट में बीकानेर के सांसद अर्जुन मेघवाल को फिर शामिल किया गया है. उन्हें केंद्रीय राज्यमंत्री के तौर पर कैबिनेट में शामिल किया गया है. जिसके बाद उनके समर्थकों ने बीकानेर में खुशी मनाते हुए जमकर पटाखे फोड़े और एक-दूसरे का मुंह मीठा किया.
बीकानेर. सांसद अर्जुन मेघवाल को फिर से मंत्री बनाया गया है. उन्हें केंद्रीय राज्यमंत्री के तौर पर मोदी कैबिनेट में शामिल किया गया है. अर्जुन मेघवाल के मंत्री बनने के बाद उनके समर्थकों ने बीकानेर में जमकर खुशियां मनाई. इस दौरान उत्साहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़े और एक दूसरे को मुंह मीठा करा कर बधाई दी.भाजपा कार्यकर्ताओं ने उम्मीद जताई है कि नई सरकार के साथ ही बीकानेर से मंत्री बने अर्जुन मेघवाल बीकानेर की लंबित समस्याओं को जल्द पूरा करेंगे. भाजपा नेता जेपी व्यास ने कहा कि सरकार के 100 दिन की योजनाओं में बीकानेर के विकास के काम भी शामिल होंगे, और इन्हें पूरा करने का प्रयास किया जाएगा.