राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अर्जुन मेघवाल के फिर से मंत्री बनने पर समर्थकों में खुशियां, जमकर फोड़े पटाखे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल में बनी कैबिनेट में बीकानेर के सांसद अर्जुन मेघवाल को फिर शामिल किया गया है. उन्हें केंद्रीय राज्यमंत्री के तौर पर कैबिनेट में शामिल किया गया है. जिसके बाद उनके समर्थकों ने बीकानेर में खुशी मनाते हुए जमकर पटाखे फोड़े और एक-दूसरे का मुंह मीठा किया.

अर्जुन मेघवाल के मंत्री बनने पर समर्थकों ने मनाई खुशियां

By

Published : May 31, 2019, 10:26 AM IST

बीकानेर. सांसद अर्जुन मेघवाल को फिर से मंत्री बनाया गया है. उन्हें केंद्रीय राज्यमंत्री के तौर पर मोदी कैबिनेट में शामिल किया गया है. अर्जुन मेघवाल के मंत्री बनने के बाद उनके समर्थकों ने बीकानेर में जमकर खुशियां मनाई. इस दौरान उत्साहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़े और एक दूसरे को मुंह मीठा करा कर बधाई दी.भाजपा कार्यकर्ताओं ने उम्मीद जताई है कि नई सरकार के साथ ही बीकानेर से मंत्री बने अर्जुन मेघवाल बीकानेर की लंबित समस्याओं को जल्द पूरा करेंगे. भाजपा नेता जेपी व्यास ने कहा कि सरकार के 100 दिन की योजनाओं में बीकानेर के विकास के काम भी शामिल होंगे, और इन्हें पूरा करने का प्रयास किया जाएगा.

अर्जुन मेघवाल के मंत्री बनने पर समर्थकों ने मनाई खुशियां
भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि जिस प्रकार से बीकानेर के सांसद अर्जुन मेघवाल को लगातार दूसरी बार मंत्रिमंडल में जगह मिली है, उससे लगता है कि पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर को लेकर प्रधानमंत्री का विशेष ध्यान है. हालांकि प्रमोशन नहीं होने पर अर्जुन मेघवाल के समर्थक मायूस है. लेकिन मंत्रिमंडल में दूसरी बार जगह मिलने पर समर्थक खुशी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details