बीकानेर.श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के मामले में गैंगस्टर रोहित गोदारा की ओर से सोशल मीडिया पर इसकी जिम्मेवारी लेने के बाद अलर्ट हुई पुलिस अब रोहित गोदारा से जुड़े लोगों पर नजर रख रही है. इसी कड़ी में शनिवार को बीकानेर पुलिस ने रोहित गोदारा के नाम से फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर डर पैदा करने की कोशिश करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है.
मुक्ताप्रसाद थाना अधिकारी सुरेश कुमार के नेतृत्व में डीएसटी टीम के सहयोग से बीकानेर के खारी चारणान गजनेर निवासी और वर्तमान में मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र के बंगला नगर में रह रहे ताराचन्द को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बीकानेर के मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र पुलिस ने सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या के बाद गैंगस्टर रोहित गोदारा के सोशल मीडिया अकाउंट को लेकर छानबीन की. इस दौरान सामने आया कि सोशल मीडिया पर ताराचन्द रोहित गोदारा के नाम से आईडी चला रहा था. गैंगस्टर की प्रोफाइल को फॉलो कर फर्जी अकाउंट पर हथियारों की रील लोड करते हुए लोगों में भय पैदा करने की कोशिश कर रहा था. बीकानेर एसपी तेजस्वनी गौतम के निर्देश पर पुलिस ने ताराचंद की डिटेल निकलवाई और गिरफ्तार किया.