बीकानेर. गुरुवार को बीकानेर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने 2 बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक ग्राम सेवक और पटवारी को ट्रैप किया है. बीकानेर एसीबी चौकी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनिया ने बताया कि खाजूवाला के सियासर चौगान ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी माणक चंद को 3500 रुपए और श्री डूंगरगढ़ के पूनासर ग्राम पंचायत के पटवारी राम अवतार को 10 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा.
एसीबी के सीआई मनोज कुमार के मुताबिक आरोपी ग्राम विकास अधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दूसरी किस्त जारी करने के लिए परिवादी नजीर से रुपए मांगे थे. अधिकारी परिवादी से 1500 रुपए पहले ही ले चुका था. पीड़ित ने इसकी शिकायत एसीबी में की थी. जिसके खिलाफ एसीबी ने कार्रवाई करते हुए एक जाल बुना.