बीकानेर. एसीबी ने बीकानेर में बड़ी कार्रवाई की है. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने बुधवार को केसीसी के नाम पर 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते (Bank Manager Trap Taking Bribe) हुए बैंक मैनेजर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनिया के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनिया ने बताया कि बैंक ऑफ बड़ौदा के बज्जू शाखा के मैनेजर अमरजीत ने केसीसी के नाम पर 30 हजार रुपये की रिश्वत राशि ली है और उसे (Bank Manager Trap Taking Rupees 30 Thousand Bribe) रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है.
KCC के नाम पर रिश्वत लेते बैंक मैनेजर ट्रैप... पढ़ें :ACB Action: 50 हजार की रिश्वत लेते सीएफओ गिरफ्तार, फायर एनओसी देने के एवज में मांगे थे रुपये
फिलहाल, जयनारायण व्यास कॉलोनी थाने में इस कार्रवाई को एसीबी की टीम अंजाम दे रही है और आरोपी मैनेजर को वहीं लाया गया है. एसीबी की टीम ने अब आरोपी मैनेजर के घर भी तलाशी शुरू कर दी है और वहां भी एसीबी की कार्रवाई जारी है.
एसीबी के सीआई आनंद मिश्रा ने बताया कि आरोपी अमरजीत के खतूरिया कॉलोनी स्थित आवास पर सर्च ऑपरेशन जारी है. उन्होंने बताया कि परिवादी महिपाल बिश्नोई ने केसीसी के लिए आवेदन किया था और जिसके एवज में प्रति केसीसी ₹30,000 के हिसाब से कुल ₹60,000 राशि की डिमांड मैनेजर अमरजीत की ओर से की गई थी. इसका सत्यापन मंगलवार को कराया गया और आज पहली किस्त ₹30,000 देते वक्त एसीबी की टीम ने आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.