बीकानेर. महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय द्वारा जुलाई से शुरू हो रही परीक्षाओं को स्थगित करवाने की मांग को लेकर एनएसयूआई के बाद विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने जिला कलेक्ट्रेट अर्ध नग्न होकर प्रदर्शन किया.
छात्र नेता महेन्द्र ढाका ने कहा कि सबको पता है कि फिलहाल देश ही पूरी दुनिया में कोरोना महामारी अपने चरम पर है और इस खतरे के बीच परीक्षाएं आयोजित करना छात्र-छात्राओं के जीवन के साथ एक बड़ा खिलवाड़ है. जिसको हम होने नहीं देंगे.
छात्र संगठन उतरे मैदान में पढ़ें:कोटा यूनिवर्सिटी में छात्रों का विरोध-प्रदर्शन, परीक्षा स्थगित करने की मांग
उन्होंने बताया कि अभी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की बची हुई परीक्षाएं करवाई थी. जिसमें कई विद्यार्थी और अध्यापक कोरोना की चपेट में आए. इसी वजह से हमारी मांग है कि एमजीएसयू द्वारा आयोजित करवाई जा रही परीक्षाओं को स्थगित किया जाए.
पढ़ें :15 जुलाई से होंगे Kota University के Exam, Time Table जारी
इन परीक्षाओं में बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र हिस्सा लेंगे. अगर कोई ग्रामीण छात्र कोरोना से सक्रंमित हो गया, तो यह महामारी ग्रामीण इलाकों मे फैल जाएगी. जिसे नियंत्रित करना बेहद मुश्किल हो जाएगा. यह परीक्षाएं तब तक नहीं करवाई जाएं, जब तक इसकी कोई वैक्सीन या कोई अन्य इलाज नहीं आ जाता है.