बीकानेर. खाजूवाला में स्कूली छात्रों के दूध पीने के बाद तबियत बिगड़ने के मामला सामने आया है. जिसमें 6 छात्र बीमार हो गए. बीमार छात्रों का इलाज सामुदायिक चिकित्सा केंद्र में चल रहा है.
खाजूवाला क्षेत्र के 25 केवाइडी सरकारी विद्यालय में फूड प्वाइजनिंग से बच्चे बीमार हो गए. जानकारी के अनुसार विद्यालय द्वारा बच्चों को पीने के लिए दूध दिया गया. जिसके बाद 6 बच्चों की पानी पीने के बाद उल्टी और चक्कर आने की शिकायत हुई. विद्यालय प्रशासन और ग्रामीणों ने सभी बच्चों को खाजूवाला सीएचसी में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है.