राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बीकानेर में 8 नए Corona positive केस, आंकड़ा हुआ 34

बीकानेर में शनिवार को लिए गए कोरोना सैंपल की रिपोर्ट जारी हो गई है. इसमें 8 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. अब जिले में कुल 34 कोरना पॉजिटिव मरीज हो गए हैं.

Bikaner news, corona positive, corona virus
बीकानेर में 8 नए कोरोना पॉजिटिव आए सामने

By

Published : Apr 12, 2020, 2:07 PM IST

बीकानेर. जिले में शनिवार को लिए गए कोरोना सैंपल की रिपोर्ट जारी हो गई है. इसमें एक साथ 8 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. अब बीकानेर में कुल 34 कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. अब तक कोरोना वायरस का संक्रमण बीकानेर के केवल दो थाना क्षेत्रों तक ही सीमित था, लेकिन अब बीकानेर के उपनगर गंगा शहर में भी पहुंच गया है.

बीकानेर में 8 नए कोरोना पॉजिटिव

रविवार सुबह जारी हुई रिपोर्ट के मुताबिक गंगा शहर का एक शख्स जो पिछले दिनों लॉकडाउन के चलते दिल्ली से बीकानेर आया था, वे पॉजिटिव के रूप में सामने आया है. वहीं बाकी 7 पॉजिटिव मरीज उसी कोरोना पॉजिटिव मरीज के रिश्तेदार हैं, जिसकी पीबीएम में इलाज के दौरान मौत हो गई थी.

बताया जा रहा है कि दिल्ली से आया शख्स गंगा शहर क्षेत्र में अपने रिश्तेदार के यहां आया हुआ था. लॉकडाउन के चलते किसी साधन के नहीं होने के कारण एंबुलेंस में बैठकर बीकानेर आया. इस दौरान एंबुलेंस में और भी लोग उसके साथ आए हुए थे. इस शख्स के पॉजिटिव आने के बाद एंबुलेंस में उसके साथ और संपर्क में आए लोगों को भी होम आइसोलेशन में रखा गया है.

यह भी पढ़ें-कोरोना से 10वीं मौत, 11 साल की बच्ची ने जेके लोन में तोड़ा दम, 51 नए केस, आंकड़ा पहुंचा 751

हालांकि इस पूरे मामले में बीकानेर के पीबीएम अस्पताल और मेडिकल कॉलेज प्रशासन की लापरवाही भी सामने आई है. बताया जा रहा है कि अधिकृत रिपोर्ट जारी नहीं होने के चलते देर रात गंगा शहर के जिस शख्स में पॉजिटिव आने की बात सामने आई है, उसे डॉक्टर बता दिया गया और कुछ मीडिया ने इस खबर को प्रसारित भी कर दिया. जानकारी यहां तक सामने आई है कि अस्पताल में हुई जांच में भी अस्पताल प्रशासन की लापरवाही सामने आई है और रिपोर्ट में इस शख्स की जाति अलग-अलग लिख दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details