राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बीकानेर में जारी कोरोना का कहर, 155 नए पॉजिटिव केस मिले

बीकानेर में कोरोना संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को आई रिपोर्ट में 155 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिसके बाद कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 4316 पर पहुंच गया.

बीकानेर न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, bikaner news
बीकानेर में कोरोना के 155 नए मामले आए सामने

By

Published : Aug 25, 2020, 4:32 PM IST

बीकानेर.जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. मंगलवार को चिकित्सा विभाग की ओर से आई रिपोर्ट में 155 नए कोरोना संक्रमित मामले की पुष्टि हुई है. वहीं मंगलवार को बीकानेर में आई पहली रिपोर्ट में शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्र से भी पॉजिटिव मामले आए हैं. प्राप्त जानकारी में केलावा बीकानेर में मंगलवार को दो कोरोना पीड़ित की मौत हो गई है.

जिले में लगातार संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं और लगातार तीसरे दिन भी 155 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इससे पहले सोमवार को 131 और रविवार को 154 पॉजिटिव मामले सामने आए थे. बीकानेर में अब तक कुल 4316 पॉजिटिव सामने आए हैं, और कुल 76 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है.

बीकानेर में अब कोरोना के 986 केस एक्टिव हैं. साथ ही जिले में अब तक 3254 लोग पॉजिटिव से नेगेटिव होकर रिकवर हो चुके हैं. मंगलवार को सामने आए पॉजिटिव में एक निजी ऋण कंपनी के 5 कर्मचारी भी शामिल हैं.

पढ़ें:श्रीगंगानगर: बीकानेर संभाग के व्यापारियों का सम्मेलन

इधर, पाली नगर परिषद पर कोरोना का साया

पाली नगर परिषद पर कोरोना संक्रमण का साया पड़ चुका है. पिछले कई दिनों से संक्रमण के चलते पाली नगर परिषद पूरी तरह से बंद पड़ा है. आम जनता के लिए नगर परिषद के दरवाजे बंद कर दिए गए हैं. यह संक्रमण पूरे शहर में ना फैल पाए, उसको लेकर अब नगर परिषद की हर गतिविधि को ऑनलाइन कर दिया गया है. इसके चलते हर कर्मचारी के पॉजिटिव आने की अगले 3 दिनों तक नगर परिषद को पूरी तरह से बंद किया जा रहा है. यह सिलसिला लगातार चलने से पिछले 15 दिनों से नगर परिषद के सभी कामकाज ठप पड़े हैं. इससे आम जनता को भी खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details