भीलवाड़ा. जिले में प्राविधिक शिक्षा के संयुक्त निदेशक और दिल्ली से आए आरएसआरडीसी के प्रतिनिधियों की ओर से शहर के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में गुरुवार को राष्ट्रीय शिक्षिता प्रोत्साहन योजनाओं ( नेप्स) को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसके अंतर्गत आईटीआई के प्रतिनिधियों को योजना के बारे में जानकारी गई.
भीलवाड़ा: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में नेप्स योजनाओं को लेकर कार्यशाला का आयोजन - Rajasthan News
भीलवाड़ा के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में गुरुवार को नेप्स योजनाओं को लेकर कार्यशाला का आयोजन हुआ. इसके अंतर्गत आईटीआई के प्रतिनिधियों को योजना के बारे में जानकारी गई.
पढ़ें:बीकानेरः BTU में स्टार्टअप पॉलिसी पर कार्यशाला का आयोजन
कार्यशाला के बाद राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य पीसी मीणा ने पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा कि नेशनल अप्रेंटनसशिप प्रमोशन योजना के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका मुख्य उद्देश्य यही है कि इस योजना में प्रशिक्षण हुए छात्रों को रोजगार से जुड़कर किसी उद्योग में कार्य कर सकें. इस कार्यशाला के अंतर्गत आईटीआई के छात्रों को हर क्षेत्र में अच्छा कार्य करने का मार्गदर्शन मिलेगा. पीसी मीणा ने बताया कि छात्र-छात्रा आईटीआई को लेकर अच्छा भविष्य बना पायंगे. इसके लिए छात्र छात्राओं को महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है.