राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा में मौसम ने खाया पलटा, तेज बारिश से लोगों को मिली राहत - Meteorological Department Bhilwara

जिले में दो बजे तापमान जहां 40 डिग्री के आसपास पहुंच गया था. वहीं चार बजे हुई बारिश से लोगों के चेहरों पर खुशियां छा गई. साथ ही मौसम भी सुहावना हो गया.

बेमौसम बारिश से मौसम हुआ सुहाना

By

Published : May 17, 2019, 7:45 PM IST

भीलवाड़ा. कपड़ा नगरी में मौसम ने करवट बदली है. शुक्रवार को जहां शहर के कई इलाकों में धूल भरी आंधी आई. वहीं बदरा भी जमकर बरसे. दोपहर दो बजे तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंचा गया था. चार बजे मौसम ने करवट बदला और आंधी के साथ तेज बारिश होने लगी. जहां एक तरफ भीषण गर्मी से कुछ राहत मिली. वहीं शहर के कुछ इलाकों की सड़कों पर पानी भर गया.

भीलवाड़ा में बारिश के बाद मौसम हुआ सुहाना

गौरतलब है कि जिले में बीते कई दिनों से मौसम गर्म होने की वजह से लोगों का घर से बाहर निकलना दुश्वार हो रहा था. वहीं बेमौसम बारिश ने लोगों को राहत महसूस करा दिया. सुबह से छाए बादल जब शाम को बरसने शुरू हुए तो लोगों के चेहरे पर खुशी छा गई. मौसम सुहावना होते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल कर आए. तेज बारिश होने से शहर के कई इलाकों में भी पानी भर गया.

जानकारी के मुताबिक मौसम विभाग ने प्रदेश के कई स्थानों पर धूल भरी आंधी, तेज बारिश के साथ बिजली गर्जना की संभावना जताई थी. साथ ही भीलवाड़ा, अलवर, झुंझुनू, धौलपुर, करौली, सीकर, दौसा, जयपुर, चित्तौड़गढ़, सवाई माधोपुर, बूंदी, कोटा, उदयपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ और सिरोही जिलों के लिए अलर्ट जारी किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details