राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक...हादसे में चालक और परिचालक घायल - bhilwara

भीलवाड़ा जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मांडल थाना क्षेत्र में कंचन प्रोसेस हाउस के निकट अनियंत्रित होकर ट्रक पलट गया. जिसमें चालक और परिचालक घायल हो गए . घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उनका उपचार जारी है.

हादसे में चालक और परिचालक घायल

By

Published : Jul 1, 2019, 12:26 PM IST

भीलवाड़ा.जिले से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 79 निर्माणाधीन होने के कारण आए दिन हादसे दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं . वहीं जिले के मांडल थाना क्षेत्र में कंचन प्रोसेस के निकट अलसुबह अनियंत्रित होकर ट्रक पलट गया. जिसमें हादसे में ट्रक चालक और परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

हादसे में चालक और परिचालक घायल

ट्रक पलटने की सूचना मिलते ही मांडल थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह नरूका मुख्य जाब्ते के मौके पर पहुंचे. वहीं घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया. हादसे के बाद हाईवे के दोनों और लगभग 1 किलोमीटर लंबा जाम लग गया. जिसको बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने खुलवाया.

गनीमत रही कि प्रोसेस हाउस के गेट के सामने ही ट्रक पलटने के कारण वहां से कोई भी मजदूर नहीं गुजर रहे थे. नहीं तो निश्चित रूप से बड़ा हादसा हो सकता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details