राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Death in Bhilawara : बकरियां चराने गईं दो नाबालिग बालिकाओं की पानी में डूबने से मौत

भीलवाड़ा जिले के गंगापुर थाना क्षेत्र के उल्लाई गांव में मंगलवार को बकरियां चराने गईं दो नाबालिग बालिकाओं की बरसाती पानी में डूबने से मौत हो गई. मौत के बाद उल्लाई गांव में शोक की लहर फैल गई. वहीं, पुलिस ने शव के पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया.

Death in Bhilawara
नाबालिग बालिकाओं की पानी में डूबने से मौत

By

Published : Jun 27, 2023, 6:45 PM IST

भीलवाड़ा. जिले के गंगापुर थाना क्षेत्र के उल्लाई ग्राम में मंगलवार को बकरियां चराने गईं दो नाबालिग बालिकाओं की तालाब मे डूबने से मौत हो गई. जहां पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सुपुर्द किया. इस घटना को लेकर गंगापुर थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार जैन ने कहा कि थाना क्षेत्र के उल्लाई ग्राम निवासी देवीलाल भील की 13 वर्षीय पुत्री गणी व भगवान भील की 12 वर्षीय पुत्री केसर दोनों जंगल में बकरियां चराने गई थीं.

इस दौरान जंगल मे स्थित तालाब (नाडी) पर दोनों की डूबने से मौत हो गई. सूचना पर गंगापुर पुलिस मौके पर पहुंची व ग्रामीणों की मदद से दोनों के शवों को तालाब से बाहर निकाला व गंगापुर सामुदायिक चिकित्सालय लाया गया, जहां दोनों का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सुपुर्द किया गया.

पढ़ें :बाड़मेर के लूणी नदी में युवक डूबा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, धौलपुर में बालक की मौत

हाल ही में हुई बरसात से जंगल में बनी नाडी व तालाब में पानी की आवक हुई. इसी के चलते बकरियां चराने गई बालिकाएं अचानक पानी के अंदर चली गईं और डूबने से मौत हो गई. पानी के किनारे बालिकाओं के चप्पल देखकर वहां से गुजर रहे लोगों ने बालिकाओं के डूबने की शंका हुई और तलाश करने पर दोनों बालिकाओं के शव तालाब में मिले.

पढे़ं :पोखर में डूबे 4 बच्चे, 3 बच्चों को ग्रामीणों ने बचाया, एक बालक की मौत

गांव में छाई शोक की लहर : अचानक दो बालिकाओं की मौत की खबर सुनकर उल्लाई गांव में शोक की लहर फैल गई. जहां मृत बालिकाओं के शव गांव पहुंचे तो पूरे गांव में गमगीन माहौल हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details