भीलवाड़ा. देश में सबसे पहले कोरोना को लेकर हॉटस्पॉट बने भीलवाड़ा में वर्तमान में भी संक्रमितों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. राजमाता विजय राजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज से शनिवार को प्राप्त हुई रिपोर्ट में यहां 20 लोगों को कोरोना होने की पुष्टि हुई है. जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2526 पर पहुंच गया.
वहीं, एक साथ 20 लोगों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिला प्रशासन भी सतर्क हो गया. कलेक्टर शिवप्रसाद एन नकाते ने चिकित्सा अधिकारियों को अधिक से अधिक सैंपल लेकर जांच करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से कहा कि जिन लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उनके संपर्क में आए लोगों के भी सैंपल लेकर जल्द से जल्द जांच की जाए. साथ ही लोगों से केंद्र और प्रदेश सरकार की तरफ से जारी किए गए नियमों का पूरी तरह से पालन करने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की भी अपील की. जिसमें उन्होंने कहा कि, सोशल डिस्टेंसिंग ही कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से बचने का सबसे सरल और कारगर उपाय है.