भीलवाड़ा.बनेड़ा कस्बे में शिक्षिका से मारपीट का मामला तूल पकड़ने लगा है. पीड़ित शिक्षिका के पक्ष में शिक्षक संगठनों के साथी कर्मचारी संघ भी मैदान में उतर आए हैं. कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर कर्मचारियों ने कार्रवाई की मांग की. साथ ही कार्रवाई नहीं होने पर चल रहे आंदोलन को उग्र करने की चेतावनी दी.
अध्यापिका से मारपीट मामले में शिक्षक संघ का प्रदर्शन - teachers
बनेड़ा कस्बे में शिक्षिका से मारपीट का मामला तूल पकड़ने लगा है. पीड़ित शिक्षिका के पक्ष में शिक्षक संगठनों के साथी कर्मचारी संघ भी मैदान में उतर आए हैं. कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर कर्मचारियों ने कार्रवाई की मांग की.
वहीं सोमवार को शिक्षिकों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. उन्होंने पुलिस अधीक्षक योगेश यादव को ज्ञापन देकर आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की. शिक्षकों ने चेतावनी दी कि यदि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है तो उग्र आन्दोलन किया जायेगा. इससे पूर्व विद्यालय के बाहर छात्रों ने स्कूल गेट के बाहर ताला लगाकर प्रदर्शन भी किया.
शारीरिक शिक्षक संघ के सभाध्यक्ष मायाकान्त शर्मा ने कहा कि 9 फरवरी को बनेड़ा कस्बे में स्थित अक्षय स्मारक उच्च माध्यमिक विद्यालय की शिक्षका मधुबाला मुंदडा से स्थानीय निवासी सरवर बेग ने स्कूल परिसर में धक्का-मुक्की की थी. उसके बाद बेग ने मुंदडा के हाथ से छीनकर कई दस्तावेज भी फाड़ दिये थे. इसके विरोध में सभी शिक्षक संघ ने यहां पर प्रदर्शन किया है. शर्मा ने यह भी कहा कि यदि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो वे आंदोलन को और उग्र करेंगे.
उधर गांव में छात्रों ने भी स्कुल के बाहर ही धरना देकर जोरदार प्रदर्शन किया. सूचना पर डिप्टी गुमनाराम, एसडीएम हेताराम खरवाल, सीबीईओ रामस्वरूप जोशी, प्रिंसिपल कालू लाल दमामी सहित प्रशासनिक और शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. उन लोगों ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आश्वासन दिए. तब जाकर छात्रों ने प्रदर्शन समाप्त किया.