भीलवाड़ा.जिले में निकाय चुनाव के तहत सबसे पहला परिणाम जिले की गुलाबपुरा पालिका का आया. कांग्रेस के सुमित कालिया गुलाबपुरा नगर पालिका के अध्यक्ष बने. सुमित कालिया ने भाजपा के निवर्तमान चेयरमैन धनराज गुर्जर को 2 मतों से पराजित किया.
भीलवाड़ा में निकाय चुनाव के तहत पहला परिणाम गुलाबपुरा नगर पालिका क्षेत्र का आया. जहां गुलाबपुरा नगर पालिका क्षेत्र में भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला था. जहां भाजपा की ओर से निवर्तमान चेयरमैन धनराज गुर्जर और कांग्रेस की ओर से उद्योगपति सुमित कालिया चुनाव मैदान में थे. रविवार को मतदान की समाप्ति के बाद भाजपा के धनराज गुर्जर को 16 और कांग्रेस के सुमित कालिया को 18 मत मिले. ऐसे में 2 मतों से कांग्रेस के सुमित कालिया नगर पालिका अध्यक्ष चुने गए. कांग्रेसी विजय पार्षद बाडाबंदी में थे.