राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कांग्रेस के सुमित कालिया बने गुलाबपुरा पालिका अध्यक्ष - Bhilwara news

भीलवाड़ा में निकाय चुनाव के तहत गुलाबपुरा पालिका के अध्यक्ष का फैसला सबसे पहले आया. कांग्रेस के सुमित कालिया गुलाबपुरा नगर पालिका के अध्यक्ष बने हैं.

भीलवाड़ा हिंदी न्यूज , Bhilwara local body election 2021
सुमित कालिया गुलाबपुरा नगर पालिका के अध्यक्ष

By

Published : Feb 7, 2021, 1:17 PM IST

भीलवाड़ा.जिले में निकाय चुनाव के तहत सबसे पहला परिणाम जिले की गुलाबपुरा पालिका का आया. कांग्रेस के सुमित कालिया गुलाबपुरा नगर पालिका के अध्यक्ष बने. सुमित कालिया ने भाजपा के निवर्तमान चेयरमैन धनराज गुर्जर को 2 मतों से पराजित किया.

भीलवाड़ा में निकाय चुनाव के तहत पहला परिणाम गुलाबपुरा नगर पालिका क्षेत्र का आया. जहां गुलाबपुरा नगर पालिका क्षेत्र में भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला था. जहां भाजपा की ओर से निवर्तमान चेयरमैन धनराज गुर्जर और कांग्रेस की ओर से उद्योगपति सुमित कालिया चुनाव मैदान में थे. रविवार को मतदान की समाप्ति के बाद भाजपा के धनराज गुर्जर को 16 और कांग्रेस के सुमित कालिया को 18 मत मिले. ऐसे में 2 मतों से कांग्रेस के सुमित कालिया नगर पालिका अध्यक्ष चुने गए. कांग्रेसी विजय पार्षद बाडाबंदी में थे.

यह भी पढ़ें.उपाध्यक्ष पद पर इस बार कांग्रेस किसी को नहीं देगी पार्टी का सिंबल

बता दें कि कांग्रेस के प्रत्याशी बाड़ाबंदी में थे, जो रविवार की विधायक प्रत्याशी मनीष मेवाड़ा की अगुवाई में नगर पालिका परिसर में पहुंचे और सुमित कालिया के पक्ष में मतदान किया. गुलाबपुरा नगर पालिका क्षेत्र में कुल 35 वार्ड हैं. जिसमें से चुनाव के दौरान एक पार्षद की निधन के बाद एक वार्ड का चुनाव स्थगित हो गया था. ऐसे में 34 वार्ड में चुनाव हुए चुनाव परिणाम के बाद भाजपा को 16 और कांग्रेस के सुमित कालिया को 18 मत मिले. सुमित कालिया नगर पालिका अध्यक्ष बनने पर गुलाबपुरा सहित क्षेत्र के जैन समाज के लोगों में काफी खुशी है. सुमित कालिया के बड़े भाई राजकुमार और कालिया माहेश्वरी महासभा के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details