राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान में लॉकडाउन लगेगा या नहीं, रघु शर्मा ने साफ कर दिया है...खुद सुनिये - corona in rajasthan

प्रदेश में बढ़ते कोरोना को लेकर प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि इसके लिए सख्ती जरूरी है. रघु शर्मा ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा की प्रदेश में लॉकडाउन नहीं लगेगा, लेकिन नियमों की पालना के लिए सख्ती की जाएगी.

statement of health minister raghu sharma
राजस्थान में लॉकडाउन पर रघु शर्मा का बयान

By

Published : Apr 13, 2021, 10:57 AM IST

भीलवाड़ा. प्रदेश में गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष वर्तमान समय में कोरोना संक्रमितों की संख्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही है. वर्तमान में पिछले 3 दिनों से 5,000 के आंकड़ों से ऊपर कोरोना पोजिटिव मरीज आ रहे हैं. ऐसे में प्रदेश की जनता को लॉकडाउन लगने का डर सता रहा है. जिसको लेकर प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि वर्तमान समय में देश में महाराष्ट्र में लॉकडाउन लगाने की तैयारी है. हमने जो सख्तियां की हैं, वह लॉकडाउन जैसी ही हैं.

राजस्थान में लॉकडाउन पर रघु शर्मा का बयान

उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्पष्ट रूप से कहा था कि हम लॉकडाउन नहीं लगाएंगे. इसलिए प्रदेश में लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा. लॉकडाउन लगाने से गरीब आदमी के सामने रोजी-रोटी का संकट आ जाता है. इसलिए लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा. पहले जब कोरोना संक्रमण काल था तब प्रदेश के मुख्यमंत्री ने साढ़े तीन-तीन हजार रुपये लोगों के खाते में डाले थे. अभी बजट में मुख्यमंत्री ने घोषणा की है, उसके अनुरूप एक हजार रुपये की किस्त वर्तमान में मजदूरों के खाते में भेज दी है और एक हजार रुपये और भेजे जाएंगे.

पढ़ें :कोरोना वैक्सीन की कमी को लेकर रघु शर्मा ने PM पर साधा निशाना, कहा- मोदी मौनी बाबा हो गए हैं

रघु शर्मा ने कहा कि हमने राजस्थान में तमाम अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कोरोना गाइडलाइन की सख्ती से पालना करवाएं, साथ ही चिकित्सा विभाग के तमाम कर्मचारियों व अधिकारियों को भी निर्देश दिए हैं कि कोरोना काल मे आप हमेशा जिस तरह काम कर रहे हैं, उससे और बेहतर तरीके से करें. जिससे आमजन को हम बचा सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details