भीलवाड़ा. प्रदेश में गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष वर्तमान समय में कोरोना संक्रमितों की संख्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही है. वर्तमान में पिछले 3 दिनों से 5,000 के आंकड़ों से ऊपर कोरोना पोजिटिव मरीज आ रहे हैं. ऐसे में प्रदेश की जनता को लॉकडाउन लगने का डर सता रहा है. जिसको लेकर प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि वर्तमान समय में देश में महाराष्ट्र में लॉकडाउन लगाने की तैयारी है. हमने जो सख्तियां की हैं, वह लॉकडाउन जैसी ही हैं.
उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्पष्ट रूप से कहा था कि हम लॉकडाउन नहीं लगाएंगे. इसलिए प्रदेश में लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा. लॉकडाउन लगाने से गरीब आदमी के सामने रोजी-रोटी का संकट आ जाता है. इसलिए लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा. पहले जब कोरोना संक्रमण काल था तब प्रदेश के मुख्यमंत्री ने साढ़े तीन-तीन हजार रुपये लोगों के खाते में डाले थे. अभी बजट में मुख्यमंत्री ने घोषणा की है, उसके अनुरूप एक हजार रुपये की किस्त वर्तमान में मजदूरों के खाते में भेज दी है और एक हजार रुपये और भेजे जाएंगे.