राजस्थान

rajasthan

भीलवाड़ा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, स्कूटी की डिग्गी में रखे 25 लाख रुपये किए जब्त

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 7, 2023, 9:48 AM IST

Police Action in Bhilwara, भीलवाड़ा की प्रताप नगर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. नाकाबंदी के दौरान स्कूटी की डिग्गी में रखे 25 लाख रुपये जब्त कर युवक को हिरासत में लिया है. यहां जानिए पूरा मामला...

25 Lakh Seized in Bhilwara
25 लाख रुपये के साथ युवक को पकड़ा

भीलवाड़ा. राजस्थान में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस मुस्तैद है. इसी बीच भीलवाड़ा में पुलिस ने मंगलवार को चेकिंग के दौरान स्कूटी की डिग्गी में रखे बैग से 25 लाख रुपये जब्त कर एक युवक को हिरासत में लिया है. वहीं, इस घटना की सूचना आयकर विभाग के अधिकारियों को दी है, साथ ही पुलिस पकड़े गए युवक से पूछताछ कर रही है कि उक्त राशि कहां से लेकर आया और कहां लेकर जा रहा था.

दरअसल, विधानसभा चुनाव को देखते हुए भीलवाड़ा पुलिस द्वारा जिले में चेक पोस्ट स्थापित कर सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. प्रताप नगर थाना प्रभारी महावीर प्रसाद ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता की पालना के लिए जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह के निर्देश पर जिले भर में नाकाबंदी और चेक पोस्ट स्थापित कर वाहनों की तलाशी ली जा रही है. प्रतापनगर थाना क्षेत्र के विशाल मेगा मार्ट के पास एसटीएफ और पुलिस की चेक पोस्ट स्थापित कर रखी है, जहां मुखबीर की सूचना पर स्कूटी सवार युवक की तलाशी ली.

पढ़ें :27.67 लाख का 55 किलो अवैध गांजा जब्त, मुख्य आरोपी सहित 6 गिरफ्तार, गांजा की बाजार कीमत करीब

इस दौरान स्कूटी की डिग्गी में 25 लाख रुपये नकदी मिला. पूरे मामले की वीडियो ग्राफी करवाते हुए युवक से पूछताछ की गई. युवक द्वारा संतोषपूर्ण जवाब नहीं देने के कारण स्कूटी व पैसे को जब्त करते हुए युवक को हिरासत में लिया गया है युवक से पूछताछ की जा रही है.

500-500 के नोट जब्त : स्कूटी की डिग्गी में रखे बैग के अंदर सभी 500-500 के नोट थे, जिनकी गिनती करने पर 25 लाख रुपये पाए गए. हमने आयकर विभाग के अधिकारियों को भी सूचित कर दिया है और इसकी जांच की जा रही है. वहीं, स्कूटी सवार युवक मंगरोप थाना क्षेत्र के जित्याखेड़ी गांव का रहने वाला पूर्णा शंकर शर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details