राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Assembly Election 2023: बागियों की कभी नहीं होगी भाजपा में वापसी: अरूण सिंह - भाजपा से बागी

Rajasthan Assembly Election 2023: भाजपा के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने शनिवार को साफ कर दिया कि जो नेता भाजपा से बागी हुए हैं, उन्हें दोबारा पार्टी में शामिल नहीं किया जाएगा.

BJP state incharge Arun Singh
भाजपा के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 18, 2023, 11:15 PM IST

भाजपा प्रदेश प्रभारी ने बागियों की दी ये चेतावनी

भीलवाड़ा.भाजपा के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा है कि बीजेपी से बागी हुए नेताओं को वापस पार्टी में शामिल नहीं किया जाएगा. शनिवार को आयोजित प्रेस वार्ता में अरूण सिंह ने कहा कि राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में बीजेपी जीत के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त करेगी.

अरुण सिंह आज एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा पहुंचे. यहां उन्होंने भाजपा कार्यालय में विधानसभा चुनाव को लेकर जिले के भाजपा पदाधिकारी व राजनेताओं के साथ बैठक ली. बैठक में सभी को चुनाव में एकजुटता के साथ जुड़ने का आव्हान किया. इस दौरान अरुण सिंह ने प्रेस से बातचीत में कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव में राजस्थान में सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर बीजेपी चुनाव जीत रही है. साथ ही पार्टी के बागियों को चेतावनी देते हुए कहा कि मैं कह रहा हूं. भारतीय जनता पार्टी की बहुत बड़ी ताकत है. जो निकाले गए हैं और जो पार्टी विरोधी काम कर रहे हैं. लोकसभा तो छोड़िए, अगली लोकसभा से पहले भी उन्हें पार्टी में वापिस नहीं लिया जाएगा.

पढ़ें:इन सीटों पर उलझी सियासी गणित, बागी बिगाड़ सकते हैं भाजपा-कांग्रेस का खेल

भीलवाड़ा में बीजेपी के चौथी बार के उम्मीदवार विट्ठल शंकर अवस्थी के पक्ष में कार्यकर्ताओं की बैठक लेने आए अरुण सिंह ने कहा कि राजस्थान में सारे रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए बीजेपी जीत रही है. सीटों का आंकलन तो मीडिया के लोग आप लोग करें. लेकिन जहां-जहां मैं जा रहा हूं जैसे भरतपुर, धौलपुर, अजमेर व भीलवाड़ा की सभी सीटें निकल रही हैं. हम कौनसी सीट हार रहे हैं, आप बताइए तो सही?

पढ़ें:कांग्रेस के 49 बागी नेता पार्टी से निष्कासित, गहलोत-पायलट के करीबी भी हैं शामिल

अरुण सिंह ने कहा कि साल 2013 का रिकॉर्ड बिल्कुल टूटेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राजस्थान में हवा चल रही है. प्रधानमंत्री की आज से लेकर चुनाव तक 11 आम सभाएं और रोड शो होने वाले हैं. प्रेस वार्ता में अरूण सिंह के साथ भीलवाड़ा भाजपा सांसद सुभाष बहेड़िया, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details