राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा में मुसीबत बनकर उभरा बारिश, जनजीवन अस्त व्यस्त

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में मानसून मेहरबान रहा लेकिन मूसलाधार बारिश से पूरा जीवन अस्त व्यस्त हो गया. जिले के सारे बांध लबालब होने से सभी इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई और बाढ़ ने स्थानीय लोगो की परेशानियों को बढ़ा दिया.

Rain emerged problem in bhilwara, भीलवाड़ा न्यूज स्टोरी, people get affected

By

Published : Aug 17, 2019, 5:34 PM IST

भीलवाड़ा.के कावा खेड़ा कच्ची बस्ती में शुक्रवार को हुई तेज बारिश से पूरे इलाके में पानी भर गया है, भरा पानी निकलने का नाम नही ले रहा है. जिस कारण से क्षेत्र में कई घर क्षतिग्रस्त हालत में है और कई परिवारों के घर में पानी भरे होने के कारण अन्य जगह पर आश्रय लेना पड़ रहा है.

बारिश से इलाकों में घुसा बाढ़ का पानी

वहीं स्थानीय लोगो ने कई बार नगर परिषद से शिकायत की लेकिन कोई सामाधान नही निकल पाया है. बाढ़ जैसी स्थिति होने के बावजूद अभी तक नगर परिषद का कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा है. उधर पार्षद ने पानी निकालने के लिए एक पंपसेट लगवाया है लेकिन पानी अधिक होने के कारण पानी छोड़ने का नाम ही नहीं ले रहा है.

क्षेत्रवासी महिला सीमा देवी ने कहा कि बरसात के कारण हमारे घरों में पानी भर गया है. जिसके कारण हमारे पास अब ना तो खाने के लिए कुछ है और ना ही रात में सोने के लिए बिस्तर बचे हैं, हम अपने आसपास के रिश्तेदारों और पड़ोसी के पास रात गुजारने को मजबूर है.

यह भी पढ़े: तालाब: Etv Bharat की मुहिम के तहत तालाब खुदवाई से पहले लोगों ने की पानी पर चर्चा

वहीं दूसरी ओर क्षेत्रवासी महिला सीता देवी का कहना है कि लगातार हो रही बारिश के कारण हमारे आसपास के घरों में भी पानी घुस गया है, बारिश के कारण हमारे बच्चे भी बीमार हो गए और अब हमारे पास कहीं और जाने का कोई रास्ता नहीं बचा है. हमने कई बार नगर परिषद कार्यालय में फोन किया लेकिन अब तक कोई भी कर्मचारी हमारी मदद के लिए नही आया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details