भीलवाड़ा.जिले की रायला थाना पुलिस ने मादक पदार्थों पर लगाम लगाने के लिए नाकेबंदी के दौरान बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. इस दौरान पुलिस ने एक लग्जरी गाड़ी से 1 किलो अफीम बरामद किया. जिसकी बाजार कीमत सवा लाख रुपए बताई जा रही है. साथ ही पुलिस ने अफीम ले जा रहे तीन तस्करों को भी गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया.
तीन तस्कर गिरफ्तार...
भीलवाड़ा जिले के रायला थाना पुलिस ने अजमेर-भीलवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग 79 पर नाकेबंदी के दौरान अवैध तरीके से कार में सवार 3 व्यक्ति अवैध रूप से अफीम की तस्करी कर ले जा रहे थे. जिसके पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. रायला थाना प्रभारी गजराज चौधरी ने कहा कि जिला पुलिस अधीक्षक कृषि चंद्रा के निर्देश के बाद भीलवाड़ा जिले में मादक पदार्थ की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत थाने के बाहर नाकाबंदी की.