भीलवाड़ा. जिले की पुर थाना पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी के दौरान एक बाइक पर सवार दो युवकों से 44 ग्राम स्मैक बरामद कर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर इसकी जांच मंगरोप थाना पुलिस को सौंपी है.
भीलवाड़ा पुलिस के की ओर से एसपी विकास शर्मा के निर्देश पर मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जहां अभियान के तहत नांकाबन्दी के दौरान 44 ग्राम स्मेक के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. वहीं पुर थाना प्रभारी मुकेश वर्मा ने कहा कि जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत डाक्टर अम्बेडकर कॉलोनी, ब्यावर जिला अजमेर नरेंद्र सिंह पुत्र भगवान सिंह रावत और रवि प्रकाश पुत्र कर्म सिंह रावत को चितोड़ पुलिया के निकट गिरफ्तार किया गया है. वहीं थाने के पुलिस ने गश्त के दौरान 44 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक मोटरसाइकिल से आ रहे युवक को गिरफ्तार किया है.