भीलवाड़ा. जिले की करेड़ा पंचायत समिति क्षेत्र के कीड़ीमाल गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 758-डी पर एक अज्ञात वाहन की टक्कर से शावक की मौत हो गई. घटना की सूचना क्षेत्रवासियों ने भीलवाड़ा वन विभाग को दी. जिसपर भीलवाड़ा वन विभाग के उप वन संरक्षक देवेंद्र प्रताप सिंह जगावत के निर्देश पर करेड़ा नाका रेंजर को मौके पर भेजा गया.
जिसके बाद वन विभाग के रेंजर भंवरलाल बारठ, शांतिलाल पारिक साथ ही करेड़ा के नायब तहसीलदार ओमप्रकाश आदि घटनास्थल पर पहुंचे और पैंथर के शावक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया. इसके बाद वन विभागों द्वारा शावक का अंतिम संस्कार किया गया. वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शावक की उम्र लगभग 6 महीने की थी. जिसकी लंबाई 4 फीट 2 इंच थी.