भीलवाड़ा. जिले के ए श्रेणी महात्मा गांधी अस्पताल में मौसम परिवर्तन के बाद मरीजों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है. सामान्य दिनों में अस्पताल में प्रतिदिन 400 मरीज चेकअप करवाने आते हैं, लेकिन मौसम परिवर्तन के दौरान करीब 800 मरीज जांच करवाने के लिए आ रहे है.
भीलवाड़ा : मौसम परिवर्तन के बाद अस्पताल में बढ़ी मरीजों की संख्या
मौसम में परिवर्तन के बाद भीलवाड़ा जिले के ए-श्रेणी महात्मा गांधी अस्पताल में मरीजों की संख्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही है. अस्पताल में 100 डॉक्टरों के पद स्वीकृत है, उसमें से 50 पद खाली होने के कारण मरीजों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
अस्पताल में बढ़ी मरीजों की संख्या
बता दें कि महात्मा गांधी अस्पताल में भीलवाड़ा, राजसमंद, चित्तौड़गढ़ और जहाजपुर क्षेत्र के मरीज आते हैं. वहीं, अस्पताल में डॉक्टरों की कमी के कारण मरीज काफी परेशान हैं और उचित इलाज के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. वहीं, मरीजों की समस्या को लेकर महात्मा गांधी अस्पताल के पीएमओ एसपी आगीवाल ने कहा कि मरीजों के लिए सुव्यवस्थित व्यवस्था किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अस्पताल में समस्त तरह की दवाइयां उपलब्ध हैं.