भीलवाड़ा.चुनाव आयोग की ओर से तीन जगहों पर विधानसभा उपचुनाव की घोषणा के बाद तमाम समाज के लोग टिकट को लेकर लामबंद होने लगे हैं. इसी क्रम में राजपूत समाज ने भी दोनों प्रमुख दल भाजपा और कांग्रेस से दावेदारी जताई है. चुनावी समीकरण को लेकर राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. जिसमें उन्होंने दोनों प्रमुख दलों से प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव में एक-एक राजपूत समाज से प्रत्याशी बनाने की मांग की है.
राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा पहुंचे. जहां एक निजी रिसोर्ट में भीलवाड़ा जिले के राजपूत समाज के पदाधिकारियों से चर्चा की. उसके बाद सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश में चुनाव आयोग ने तीन जगह विधानसभा उपचुनाव को लेकर घोषणा कर दी है. उसको लेकर आज हमने समाज के बंधुओं के साथ मीटिंग की है. राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने कहा कि अगर दोनों दलों ने राजपूत समाज को प्रत्याशी नहीं बनाया तो हमारे समाज से निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे जाएंगे.
उदयपुर के वल्लभनगर में भाजपा की सभा में महाराणा प्रताप के अपमान को लेकर राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि महाराणा प्रताप का अपमान केवल राजपूत समाज का अपमान नहीं है. महाराणा प्रताप वीर शिरोमणि हिंदू हृदय सम्राट हैं, जो पार्टी महाराणा प्रताप की मंच पर फोटो लगाकर वोट मांगती है. अगर वही अपमान करें तो इससे बड़ी बात क्या हो सकती है.