भीलवाड़ा.जिले के आसींद तहसील के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास आज विद्युत पोल से बंदर को करंट लगने से मौत हो गई. बंदर की मौत की सूचना के बाद विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे. कार्यकर्ताओं ने विद्युत विभाग के खिलाफ नाराजगी जाहिर की, साथ ही मौके पर लोगों ने पैसे एकत्रित कर धार्मिक रीति-रिवाज से बंदर का विधि-विधान से अंतिम संस्कार किया. बंदर की अंतिम यात्रा शहर की मुख्य मार्गों से निकली.
भीलवाड़ा: करंट की चपेट में आने से बंदर की मौत, रीति-रिवाज के साथ निकाली अंतिम यात्रा
भीलवाड़ा के आसींद कस्बे में विद्युत लाइन की चपेट में आने से बंदर की मौत हो गई. जिसके बाद धार्मिक रीति-रिवाज के अनुसार बंदर का अंतिम संस्कार किया गया. अंतिम यात्रा शहर के मुख्य मार्गों से होकर गुजरी, जहां काफी संख्या में लोगों ने पुष्प वर्षा की.
यह भी पढ़े:सिरोही में भूकंप के झटकों से सहमे लोग, मकानों में आई दरारें
जहां सभी भक्तजन भगवान के जयकारे लगाते दिखे. वहीं आसींद कस्बे के मुख्य बाजार में जब बंदर की अंतिम यात्रा निकल रही थी तब लोगों ने पुष्प वर्षा कर बंदर की अंतिम यात्रा को प्रणाम किया. अंत में अंतिम यात्रा आसींद कस्बे के निकट मोक्षधाम पर पहुंची. जहां धार्मिक विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना कर बंदर के शव का अंतिम संस्कार किया गया. मोक्षधाम में अंतिम संस्कार के दौरान वहां मौजूद लोगों ने हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ भी किया.