भीलवाड़ा.आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को भाजपा की ओर से दूसरी सूची जारी की गई, जिसमें भीलवाड़ा के आसींद सीट से पार्टी ने अपने मौजूदा विधायक जब्बर सिंह सांखला पर पुन: भरोसा जताया और उन्हें अपना प्रत्याशी घोषित किया. वहीं, पुन: प्रत्याशी घोषित होने के बाद ईटीवी भारत से बात करते हुए सांखला ने कहा कि पार्टी शीर्ष नेतृत्व ने उन पर जो भरोसा जताया है, वो उस पर शत प्रतिशत खरा उतरने की कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा कि अब वो चुनावी मैदान में राज्य की मौजूदा गहलोत सरकार की विफलताओं और केंद्र की मोदी सरकार की योजना को लेकर आम जनता के बीच जाएंगे. आगे उन्होंने कहा कि भाजपा का हर कार्यकर्ता विधायक बनने का माद्दा रखता है.
गहलोत सरकार पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप :वहीं, चुनावी मुद्दों के सवाल पर उन्होंने कहा कि 2018 में प्रदेश की जनता ने कांग्रेस का समर्थन किया था, जिसकी बदौलत उनकी राज्य में सरकार बनी थी, लेकिन इस सरकार ने पांच सालों तक केवल जनता को छलने का काम किया है. उन्होंने गहलोत सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले वादों को तो पूरा नहीं कर पाए और अब फिर से घोषणापत्र के जरिए राज्य की जनता को बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं. सांखला ने आगे कहा कि राज्य की जनता कांग्रेस सरकार की नियत को भलीभांति समझ चुकी है. ऐसे में अब इनके जुमले और झूठे वादे किसी काम के नहीं है. वहीं, भाजपा जनकल्याणकारी मेनिफेस्टो लेकर आ रही है, जो वादों का पिटारा नहीं, बल्कि हकीकत दृश्य आइना होगा.