भीलवाड़ा.सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की रोक के बावजूद भीलवाड़ा जिले में अवैध बजरी दोहन (Illegal Gravel Mining) धड़ल्ले से चल रहा है. जिले से गुजरने वाली बनास, कोठारी, मानसी व खारी नदी में अवैध बजरी का दोहन जारी है. राज्य व केंद्र सरकार को लगातार इसकी शिकायत मिल रही है. राज्य सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन ने अवैध बजरी दोहन पर रोकथाम के लिए स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया है. इस टास्क फोर्स में परिवहन, राजस्व, खनिज, पुलिस और वन विभाग के कर्मचारी व अधिकारी शामिल हैं. यह टीम जिले से गुजरने वाली नदियों में अवैध बजरी दोहन के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.
यह भी पढ़ें: Special:ट्रेड लाइसेंस रिन्यूवल से परहेज कर रहे व्यापारी, कारोबार पर भारी पड़ी महामारी
जिला कलेक्टर शिवप्रसाद नकाते ने भीलवाड़ा जिले में अवैध बजरी रोकथाम के लिए 15 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक विशेष अभियान चलाने की घोषणा की थी. जिसके तहत जिले में अवैध बजरी पर रोकथाम के लिए कई कार्रवाई की गई. भीलवाड़ा खनिज विभाग के खनिज अभियंता आसिफ मोहम्मद अंसारी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि राज्य सरकार के निर्देश पर 15 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक अवैध बजरी पर लगाम लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया गया.