भीलवाड़ा. राजस्थान की सियासत में फोन टैपिंग मामला अपने चरम पर है. भीलवाड़ा पहुंचे केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने फोन टैपिंग मामले पर बोलते हुए कहा कि लोकतंत्र में फोन टैपिंग से बड़ा अपराध और कुछ नहीं हो सकता है. शेखावत ने कहा कि अगर फोन टैपिंग के मामले की जांच निष्पक्ष तरीके से कराई जाए तो सरकार को देष सिद्ध हो जाएगा ऐसे में सरकार को जाना पड़ेगा.
मैं वॉइस सैंपल देने के लिए तैयारः शेखावत
केंद्रीय मंत्री ने महेश जोशी की ओर से भगौड़ा कहने के सवाल पर पलटवार करते हुए कहा कि सरकार के मुख्य सचेतक महेश जोशी को दिल्ली पुलिस ने समन भेजकर तलब किया, तब पीसीसी दफ्तर में जिस तरह उन्होंने आचरण किया सभी ने देखा. खुद के वॉइस सैंपल लेने के सवाल पर शेखावत ने कहा कि जो मुकदमा मेरे पर दर्ज हुआ है, उसको 15 दिन बाद विड्रॉ कर लिया है. वर्तमान में प्रदेश की पुलिस मुझे प्रोटोकॉल दे रही है, लेकिन अगर पुलिस मेरा वॉइस सैंपल लेना चाहती है तो मैं तैयार हूं.
यह भी पढ़ेंःExclusive : जल्द होगी नदियों को जोड़ने की शुरुआत, केन-बेतवा नदी को सबसे पहले जोड़ा जाएगा : शेखावत
'महेश जोशी जानते हैं कि जांच हुई तो सरकार गिर जाएगी'
वहीं, महेश जोशी पर चुटकी लेते हुए शेखावत ने कहा कि महेश जोशी खुद कानून के ज्ञाता हैं, वह जानते हैं कि इसकी निष्पक्ष जांच हुई और राजस्थान सरकार का दोष सिद्ध हुआ तो सरकार को जाना पड़ेगा. शेखावत ने कहा कि टेलीफोन टैपिंग मामले में निश्चित ही न्याय होगा. लोकतंत्र में फोन टैपिंग से बड़ा कोई अपराध नहीं हो सकता है. 1980 में रामकिशन हेगड़े की सरकार भी फोन टैपिंग की वजह से ही गिर गई थी. उसी तरह, राजस्थान की सरकार भी असंवैधानिक रूप से टेलीफोन टैप करा रही है, मुझे लगता है कि इससे बड़ा कोई अपराध नहीं हो सकता है.