राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा: अवैध बजरी परिवहन करते चार ट्रेक्टर जब्त, 6 आरोपी गिरफ्तार

भीलवाड़ा में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए क्षेत्र में अवैध बजरी परिवहन कर रहे चार ट्रैक्टर को जप्त कर लिया है. इसके साथ ही छह आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. जहाजपुर क्षेत्र से गुजरने वाली बनास नदी में अवैध बजरी माफिया रात के अंधेरे में काफी मात्रा में बजरी परिवहन कर पास ही के जिले में महंगे दाम पर बेचते हैं.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, भीलवाड़ा समाचार,  Bhilwara news
अवैध बजरी परिवहन करते चार ट्रेक्टर जब्त

By

Published : Feb 25, 2021, 12:46 PM IST

भीलवाडा.जिले के जहाजपुर थाना क्षेत्र के अमरगढ़ थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए क्षेत्र में अवैध बजरी परिवहन कर रहे चार ट्रैक्टर जब्त कर छह लोगों को गिरफ्तार किया है. सुप्रीम कोर्ट की रोक के बाद भी भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर क्षेत्र से गुजरने वाली बनास नदी में अवैध बजरी का दोहन जारी है, जहां शाहपुरा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शकरगढ़ थाना क्षेत्र की अमरगढ़ चौकी ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया.

शाहपुरा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विमल सिंह नेहरा ने जहाजपुर क्षेत्र के शकरगढ़ थाना क्षेत्र की अमलदा चेक पोस्ट पर निरीक्षण किया, और वहां तैनात जवानों को बजरी परिवहन पर लगाम लगाने के लिए शक्ति के साथ आवश्यक दिशा निर्देश दिए. वहीं निरीक्षण के दौरान वहां की विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के बारे में जानकारी ली, जहां चेक पोस्ट पर तैनात पुलिस लाइन से आए जवानों और अमरगढ़ चौकी के पुलिस के जवानों को बजरी परिवहन पर रोक लगाने के लिए सख्त निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें:बजट सत्र 2021 : प्रश्नकाल के साथ शुरू हुई बजट पर बहस, देखें सभी LIVE अपडेट यहां

एसपी के निर्देश के बाद पुलिस मुस्तैद नजर आई और अमरगढ़ चौकी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार बजरी से भरे ट्रैक्टर को जप्त किया. जिन्हें अमरगढ़ चौकी लाकर खड़ा करवाया गया. वहीं, इसकी सूचना खनिज विभाग के अभियंता नवीन अजमेरा को दी गई, जिसके बाद विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बजरी परिवहन करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

गौरतलब है कि जहाजपुर क्षेत्र से गुजरने वाली बनास नदी में अवैध बजरी माफिया रात के अंधेरे में काफी मात्रा में बजरी परीवहन कर पास ही के जिले में महंगे दाम पर बेचते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details