राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कांग्रेस विधायक कैलाश त्रिवेदी का निधन...सीएम गहलोत ने जताई संवेदना, डोटासरा ने भी दी श्रद्धांजलि

कांग्रेस के विधायक कैलाश त्रिवेदी का मंगलवार को मेदांता अस्पताल में निधन हो गया है. कैलाश त्रिवेदी को कोरोना पॉजिटिव आने के बाद जयपुर के आरयूएचएस में भर्ती कराया गया था. कांग्रेस विधायक कैलाश त्रिवेदी के निधन पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपनी संवेदनाएं प्रकट की है.

bhilwara news, bhilwara hindi news
कांग्रेस विधायक कैलाश त्रिवेदी का निधन

By

Published : Oct 6, 2020, 10:12 AM IST

Updated : Oct 6, 2020, 10:53 AM IST

भीलवाड़ा. जिले की सहाड़ा विधानसभा से कांग्रेस के विधायक कैलाश त्रिवेदी का मंगलवार को मेदांता अस्पताल में निधन हो गया है. कैलाश त्रिवेदी को कोरोना पॉजिटिव आने के बाद जयपुर के आरयूएचएस में भर्ती कराया गया था. जहां से वह कोरोना से तो रिकवर हो गए थे. लेकिन उसके बाद उन्हें हार्ट अटैक आ गया. जिससे वह वेंटिलेटर पर चले गए.

कांग्रेस विधायक कैलाश त्रिवेदी का निधन

कोरोना पॉजिटिव होने के चलते उनके लंग्स में पहले से परेशानी थी. इन तमाम परेशानियों को देखते हुए उन्हें मेदांता में भर्ती करवाया गया था. 72 साल के कैलाश त्रिवेदी सहाड़ा विधानसभा से तीसरी बार विधायक बने थे. राजनीति के साथ ही वह वॉलीबॉल के राष्ट्रीय खिलाड़ी भी रहे और कई मौकों पर कप्तानी भी संभाली. कांग्रेस विधायक कैलाश त्रिवेदी के निधन पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपनी संवेदनाएं प्रकट की है.

ओम बिरला के पिता को श्रद्धांजलि देने पहुंचे सभी पार्टियों के आला नेता

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के पिता श्रीकृष्ण बिरला का कुछ दिन पहले निधन हो गया था. रविवार को भाजपा और कांग्रेस के आला नेता श्रीकृष्ण बिरला को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने उनके निधन को सहकारिता क्षेत्र के लिए बड़ी क्षति बताया.

यह भी पढ़ेंःधौलपुर के सैपऊ कस्बे में लगी भीषण आग, डेढ़ दर्जन दुकानें जलकर राख...लाखों का नुकसान

जयपुर से शिफ्ट किया गया था मेदांता

दरअसल 15 सितंबर को सराड़ा से कांग्रेस विधायक कैलाश त्रिवेदी को जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जहां वो कुछ दिन पहले कोरोना पॉजिटिव भी आए थे. हालांकि बाद वो नेगटिव हो चुके थे. लेकिन उनकी तबीयत पहले से ज्यादा बिगड़ चुकी थी. इसी के चलते उनको एयरलिफ्ट कर मेदांता में शिफ्ट किया गया था. लेकिन सोमवार देर रात इलाज के दौरान उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.

संक्रमण से फेफड़ों पर हुआ बुरा असर

चिकित्सकों के मुताबिक विधायक त्रिवेदी की 3 बार कोरोना जांच हुई थी. जिसमें एक बार पॉजिटिव आने के बाद वो रिकवर हुए और अगली 2 रिपोर्ट में वो नेगेटिव आए. लेकिन कोरोना संक्रमण उनके फेफड़ों तक पहुंच गया और उसका संक्रमण काफी फैल गया था. जिससे उन्हें सांस लेने में लगातार तकलीफ हो रही थी.

Last Updated : Oct 6, 2020, 10:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details