भीलवाड़ा. जिले की सहाड़ा विधानसभा से कांग्रेस के विधायक कैलाश त्रिवेदी का मंगलवार को मेदांता अस्पताल में निधन हो गया है. कैलाश त्रिवेदी को कोरोना पॉजिटिव आने के बाद जयपुर के आरयूएचएस में भर्ती कराया गया था. जहां से वह कोरोना से तो रिकवर हो गए थे. लेकिन उसके बाद उन्हें हार्ट अटैक आ गया. जिससे वह वेंटिलेटर पर चले गए.
कोरोना पॉजिटिव होने के चलते उनके लंग्स में पहले से परेशानी थी. इन तमाम परेशानियों को देखते हुए उन्हें मेदांता में भर्ती करवाया गया था. 72 साल के कैलाश त्रिवेदी सहाड़ा विधानसभा से तीसरी बार विधायक बने थे. राजनीति के साथ ही वह वॉलीबॉल के राष्ट्रीय खिलाड़ी भी रहे और कई मौकों पर कप्तानी भी संभाली. कांग्रेस विधायक कैलाश त्रिवेदी के निधन पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपनी संवेदनाएं प्रकट की है.
ओम बिरला के पिता को श्रद्धांजलि देने पहुंचे सभी पार्टियों के आला नेता
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के पिता श्रीकृष्ण बिरला का कुछ दिन पहले निधन हो गया था. रविवार को भाजपा और कांग्रेस के आला नेता श्रीकृष्ण बिरला को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने उनके निधन को सहकारिता क्षेत्र के लिए बड़ी क्षति बताया.