भीलवाड़ा.जिले के जहाजपुर थाना क्षेत्र के बनास नदी के पास गौशाला चौराहे के समीप रविवार देर रात शादी समारोह से लौट रहे मारुति वैन व ट्रेलर में आमने-सामने भिड़ंत हो गई. जिसमें 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर घायल ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं हादसे में कई लोग घायल हैं. घायलों में महिला, पुरुष और बच्चे भी शामिल हैं.
मारूती वैन और ट्रेलर में भिड़ंत घटना की सूचना मिलते ही जहाजपुर थाना प्रभारी हरीश सांखला मौके पर पहुंचे. जहां, उन्होंने गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल में रेफर किया. जबकि 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर घायल ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. सभी मृतकों के शव जहाजपुर स्थित सामुदायिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. हादसा इतना भीषण था कि वैन के परखच्चे उड़ गए और मौके पर चीख-पुकार मच गई.
मारूती वैन और ट्रेलर में भिड़ंत पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद मृतकों व घायलों को मारुति वैन से बाहर निकाला. बता दें कि भीलवाड़ा देवली मार्ग स्थित बनास चौराहे के पास देर रात भीषण हादसा हो गया. जिसमें अजमेर जिले के सावर क्षेत्र से आ रही वैन और ट्रेलर में आमने सामने टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वैन का अगला हिस्सा ट्रेलर में घुसते हुए पिचक गया. जिसके चलते वैन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.
पढ़ें:चित्तौड़गढ़ः बाइक भिड़ंत में युवक की मौत, तीन घायल
हादसे के बाद वैन में सवार पुरुष, महिलाएं व बच्चे फस गए. वहीं, बताया जा रहा है वैन में 10 से अधिक लोग सवार थे, इस हादसे से तकरीबन एक घंटे तक आवागमन ठप रहा- भीलवाड़ा देवली राष्ट्रीय राजमार्ग के बनास चौराहे पर. जिसके बाद करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवागमन सुचारू किया गया.