भीलवाड़ा. नगर विकास न्यास शहर के पास गुजरने वाली कोठारी नदी पर केशव हॉस्पिटल के निकट करोड़ों रुपए की लागत से नदी के एक छोर से दूसरे छोर पर जाने के लिए पुल का निर्माण कर रहा है. हालांकि यह पुल उद्घाटन से पहले ही क्षतिग्रस्त हो गया (bridge in Bhilwara damaged before inauguration) है. पुल क्षतिग्रस्त होने की जानकारी मिलते ही जिला कलेक्टर व नगर विकास न्यास के अध्यक्ष आशीष मोदी व नगर विकास न्यास की ओएडी रजनी माधीवाल सहित परिषद के अधिकारी मौके पर निरीक्षण करने पहुंचे. कलेक्टर ने ठेकेदार को नोटिस देने के लिए नगर विकास न्यास की ओएसडी को निर्देश दिए.
केशव हॉस्पिटल के निकट कोठारी नदी पर आरसी व्यास नगर को पालड़ी गांव से जोड़ने के लिए करोड़ों रुपए की लागत से पुल बनाया गया. पुल पर दो बड़े-बड़े गड्ढे हो गए और सरिए नजर आने लगे. शुक्रवार सुबह इस पुल पर डंपर निकला, जो पुल में फंस गया. इसकी सूचना पर कलेक्टर ने नगर विकास न्यास के अधिकारियों के साथ मौके पर जाकर पुल की गुणवत्ता का बारीकी से जायजा लिया. इस दौरान न्यास की विशेषा अधिकारी रजनी माधीवाल, अधीक्षण अभियंता विनीत सक्सेना निर्माण शाखा से जुड़े अधिकारी ने पूरे ओवरब्रिज का जायजा लिया.