राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त, कलेक्टर ने निर्माण कंपनी को नोटिस देने का दिया निर्देश

भीलवाड़ा नगर विकास न्यास की ओर से कोठारी नदी पर करोड़ों रुपयों की लागत से पुल बनाया जा रहा है. शुक्रवार को पुल पर से एक डंपर गुजरा और यहां बने दो बड़े गड्ढों में फंस गया. इसकी सूचना पर जिला कलेक्टर व नगर विकास न्यास के अधिकारी मौके पर पहुंचे. कलेक्टर ने इस संबंध में निर्माण कंपनी को नोटिस देने के निर्देश दिए (Directions to serve notice to construction firm) हैं.

Bridge in Bhilwara damaged before inauguration
निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त, कलेक्टर ने निर्माण कंपनी को नोटिस देने का दिया निर्देश

By

Published : Dec 2, 2022, 7:10 PM IST

भीलवाड़ा. नगर विकास न्यास शहर के पास गुजरने वाली कोठारी नदी पर केशव हॉस्पिटल के निकट करोड़ों रुपए की लागत से नदी के एक छोर से दूसरे छोर पर जाने के लिए पुल का निर्माण कर रहा है. हालांकि यह पुल उद्घाटन से पहले ही क्षतिग्रस्त हो गया (bridge in Bhilwara damaged before inauguration) है. पुल क्षतिग्रस्त होने की जानकारी मिलते ही जिला कलेक्टर व नगर विकास न्यास के अध्यक्ष आशीष मोदी व नगर विकास न्यास की ओएडी रजनी माधीवाल सहित परिषद के अधिकारी मौके पर निरीक्षण करने पहुंचे. कलेक्टर ने ठेकेदार को नोटिस देने के लिए नगर विकास न्यास की ओएसडी को निर्देश दिए.

केशव हॉस्पिटल के निकट कोठारी नदी पर आरसी व्यास नगर को पालड़ी गांव से जोड़ने के लिए करोड़ों रुपए की लागत से पुल बनाया गया. पुल पर दो बड़े-बड़े गड्ढे हो गए और सरिए नजर आने लगे. शुक्रवार सुबह इस पुल पर डंपर निकला, जो पुल में फंस गया. इसकी सूचना पर कलेक्टर ने नगर विकास न्यास के अधिकारियों के साथ मौके पर जाकर पुल की गुणवत्ता का बारीकी से जायजा लिया. इस दौरान न्यास की विशेषा अधिकारी रजनी माधीवाल, अधीक्षण अभियंता विनीत सक्सेना निर्माण शाखा से जुड़े अधिकारी ने पूरे ओवरब्रिज का जायजा लिया.

पढ़ें:Road Damage in Nagaur: लाखों की लागत से बनी सड़क आठ माह में ही टूटी

जिला कलेक्टर ने प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि यहां निर्माणाधीन पुल में कुछ हिस्सा टूट गया है. हमने यूआईटी के अधिकारियों को फाइल चेक करने के लिए कहा है. निर्माणाधीन पुलिया की गुणवत्ता में कोई कमी पाई गई है, इसके लिए क्वालिटी कंट्रोल व थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन करवाए जायेगा. यूआईटी के अधिकारियों को अंदेशा है कि किसी ने जानबूझकर पुल को तोड़ा है. इसके लिए संबंधित लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details