भीलवाड़ा. जिले के बड़लियास थाना क्षेत्र के रेड़वास ग्राम पंचायत के गोठड़ा गांव के पास गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया. स्कूल से अपने घर लौट रहे तीन स्कूली छात्रों को पत्थरों से भरे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी, जिससे दो छात्रों की मौत हो गई व एक गंभीर घायल हो गया. सूचना मिलते ही बड़लियास थाना पुलिस और सवाईपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों छात्रों को कोटड़ी चिकित्सालय ले जाया गया. यहां घायल छात्र का इलाज जारी है.
बड़लियास थाना प्रभारी शिवचरण ने बताया कि थाना क्षेत्र के रेड़वास गांव स्थित सरकारी स्कूल से अध्ययन कर छात्र बाइक से वापस घर लौट रहे. इसी दौरान गोठड़ा गांव के पास पत्थरों से भरे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी, जिससे बलियाखेड़ा निवासी देवराज पिता भगवान जाट व भागचंद पिता देवीलाल जाट की मौत हो गई. वहीं, बलियाखेड़ा निवासी राहुल पिता
सीताराम सुथार घायल हो गया. मृतकों के शवों को कोटड़ी चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया गया है.