राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Bhilwara Road Accident : स्कूल से घर लौट रहे छात्रों को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, दो की मौत, एक घायल - घर का बुझा चिराग

Road Accident in Bhilwara, राजस्थान के भीलवाड़ा में गुरुवार को स्कूल से घर लौट रहे छात्रों को पत्थरों से भरे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी. इस हादसे में दो छात्रों की मौत हो गई, जबकि एक घायल है.

बड़लियास थाना
बड़लियास थाना

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 21, 2023, 3:37 PM IST

भीलवाड़ा. जिले के बड़लियास थाना क्षेत्र के रेड़वास ग्राम पंचायत के गोठड़ा गांव के पास गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया. स्कूल से अपने घर लौट रहे तीन स्कूली छात्रों को पत्थरों से भरे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी, जिससे दो छात्रों की मौत हो गई व एक गंभीर घायल हो गया. सूचना मिलते ही बड़लियास थाना पुलिस और सवाईपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों छात्रों को कोटड़ी चिकित्सालय ले जाया गया. यहां घायल छात्र का इलाज जारी है.

बड़लियास थाना प्रभारी शिवचरण ने बताया कि थाना क्षेत्र के रेड़वास गांव स्थित सरकारी स्कूल से अध्ययन कर छात्र बाइक से वापस घर लौट रहे. इसी दौरान गोठड़ा गांव के पास पत्थरों से भरे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी, जिससे बलियाखेड़ा निवासी देवराज पिता भगवान जाट व भागचंद पिता देवीलाल जाट की मौत हो गई. वहीं, बलियाखेड़ा निवासी राहुल पिता
सीताराम सुथार घायल हो गया. मृतकों के शवों को कोटड़ी चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया गया है.

पढ़ें :स्कूल बस और बोलेरो कैंपर के बीच जबरदस्त भिड़ंत, हादसे में 11 बच्चे जख्मी, 3 की हालत नाजुक

घर का बुझा चिराग : दोनों मृतक बालक अपने परिवार के इकलौते चिराग थे, जो इस सड़क हादसे में बुझ गए. इस हादसे के कारण पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई और अवैध पत्थर व बजरी खनन के खिलाफ लोगों में आक्रोश बढ़ गया. भड़के लोगों ने सरकार व प्रशासन पर आरोप लगाते हुऐ कहा कि क्षेत्र में अवैध बजरी और पत्थर आदि कई खनन होते हैं. ट्रैक्टर चालक बे रोक-टोक ट्रैक्टरों को तेज रफ्तार से गांव की गली-मोहल्लों से निकालते हैं. इसके संबंध में कई बार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details