भीलवाड़ा.शहर में लगातार मिल रहे अतिक्रमण की शिकायत पर शुक्रवार को भीलवाड़ा नगर परिषद की टीम ने कार्रवाई की. आजाद चौक में दुकानों के ऊपर से साइड बोर्ड हटाने का दुकानदारों ने विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. इसके कारण कुछ देर के लिए बाजार में माहौल गरमा गया. वहीं बाद में अतिक्रमण शाखा के कर्मचारियों और भीमगंज थाना पुलिस ने दुकानदारों से समझाइश कर मामले को शांत करवाया और अतिक्रमण हटवाया गया.
नगर परिषद अतिक्रमण शाखा के कैलाश सालवी का कहना है कि क्षेत्र से लगातार मिल रही अतिक्रमण की शिकायत पर नगर परिषद की टीम ने अतिक्रमण हटवाया है. हमने तीन दिन पहले ही दुकानदारों को हिदायत दी थी. लेकिन इन्होंने नहीं हटवाया तो इन्हें हटाया जा रहा है. दुकान से बाहर निकलने होर्डिंग सोसाइट बोर्ड भी अतिक्रमण में आते हैं, इसके कारण इन्हें भी हटाया जा रहा है.