भीलवाड़ा. भीलवाड़ा नगर परिषद के 70 वार्ड में चुनाव की पूर्व संध्या पर बुधवार को पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने शहर के सभी संवेदनशील मतदान केंद्रों का जायजा लिया. इस दौरान पुलिस ने रूट मार्च भी निकाला. उन्होंने मतदान केंद्रों में जाकर उसका निरीक्षण कर व्यवस्थाओं के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.
संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अलर्ट रहने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए. वहीं इस दौरान उनके साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह जोधा, सीओ सिटी भंवर रणधीर सिंह और सभी थानों के प्रभारी सहित पुलिस जाप्ता भी मौजूद रहा. पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा के नेतृत्व में फ्लैग मार्च भीलवाड़ा शहर के सिटी पुलिस कंट्रोल रूम से शुरू होकर गोल पियाऊ चौराहे से होते हुए शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए वापस पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचा.
पढ़ें:20 जिलों की 90 निकायों की चुनावी चौसर पर अंतिम चाल अब जनता चलेगी, भाजपा-कांग्रेस शह-मात में उलझी
एसपी विकास शर्मा ने कहा कि चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए रूट मार्च निकाला गया है. केंद्रों पर मतदान शांतिपूर्ण करवाने के लिए तैयारियों का जायजा लिया जा रहा है. इसके साथ ही शहर में जितने भी संवेदनशील मतदान केंद्र हैं, उन पर अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं.
भीलवाड़ा नगर परिषद चुनाव को लेकर पॉलिटेक्निक कॉलेज से मतदान दल अंतिम परीक्षण के बाद रवाना हुए. इस दौरान राज्य निर्वाचन आयोग के चुनाव पर्यवेक्षक ओमप्रकाश कसेरा और जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद एम नकाते ने मतदान कर्मियों को निष्पक्ष और कोविड 19 गाइडलाइन के अनुसार मतदान करवाने के निर्देश भी दिए. नगर परिषद के 70 वार्डो में 28 जनवरी को सुबह 8 बजे से मतदान शुरू होंगे.