भीलवाड़ा.जिले के सहाड़ा में बुधवार को अंतिम यात्रा में शामिल लोगों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. अचानक हुए हमले से घटनास्थल पर अफरा तफरी मच गई. साथ ही मधुमक्खियों के हमले से 35 आदमी घायल हो गए है. जिन्हें उपचार के लिए सहाडा और गंगापुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं कस्बे के अन्य लोग शव को मोक्ष धाम तक लेकर पहुंचे.
भीलवाड़ाः अंतिम यात्रा में शामिल लोगों पर मधुमक्खियों ने किया हमला, पार्थिव शरीर छोड़ भागे
भीलवाड़ा के सहाडा में अंतिम यात्रा के दौरान रास्ते में मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. जहां घटनास्थल पर अफरा तफरी मच गई और 35 लोगों को मधुमक्खियों ने डंक मारकर घायल कर दिया. जिनको प्राथमिक उपचार के लिए सहाडा और गंगापुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां उनकी स्थिति अभी सामान्य है.
पढ़ेंःMP तो केवल झांकी है... राजस्थान में भी ढ़हेगा कांग्रेस का किला: कालीचरण सराफ
जानकारी के अनुसार सहाडा के रहने वाले अंबालाल जाट का मंगलवार को निधन हो गया था. बुधवार को दोपहर में उनकी अंतिम यात्रा मोक्ष धाम की ओर ले जाई जा रही थी. जहां मोक्ष धाम जाते समय अंतिम यात्रा में शामिल लोगों पर रास्ते में मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. मधुमक्खियों ने अंतिम यात्रा में शामिल 35 लोगों को डंक मार दिए. जिससे 35 लोग को को तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए गंगापुर और सहाडा अस्पताल में भर्ती करवाया है. वहीं सभी घायलों की स्थिति में सुधार है.