राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा: पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी तांत्रिक, भूत-प्रेत के नाम पर बालिका के साथ की थी क्रूरता - आरोपी गिरफ्तार

भीलवाड़ा में तंत्र-मंत्र के नाम पर बालिका से क्रूरता करने के आरोप में फरार चल रहे एक तांत्रिक को पुलिस ने अजमेर से गिरफ्तार कर लिया है. बाबा के 2 साथी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं. पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि आरोपी तांत्रिक का एक गैंग है, जो भोले-भाले लोगों को तंत्र- मंत्र, जादू टोने और डायन निकालने के नाम पर फंसाकर क्रूरता करता था और रुपये ऐंठता था.

तांत्रिक गिरफ्तार, Bhilwara News
भीलवाड़ा में आरोपी तांत्रिक गिरफ्तार

By

Published : Sep 25, 2020, 5:57 PM IST

भीलवाड़ा.तंत्र-मंत्र के नाम पर बालिका के साथ क्रूरता करने के आरोप में फरार तलवार बाबा ऊर्फ महबूब कुरैशी को भीलवाड़ा की कोतवाली थाना पुलिस ने अजमेर के दरगाह बाजार क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है. बाबा के 2साथी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं. पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है.

भीलवाड़ा में आरोपी तांत्रिक गिरफ्तार

पढ़ें:अलवर: ACB कार्रवाई के बाद नगरपालिका बहरोड़ से दस्तावेज हुए चोरी, मामला दर्ज

सिटी कोतवाली थाना प्रभारी नेमीचन्‍द चौधरी ने कहा कि 12 सितंबर को एक विडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक बाबा तंत्र-मंत्र के नाम पर बालिका से मारपीट कर रहा था. इस मामले को लेकर पुलिस अ‍धीक्षक प्रीति चंद्रा के आदेशानुसार पर विभिन्न टीमों का गठन किया गया. अथक प्रयास के बाद अजमेर की दरगाह में खानाबदोशों के बीच रह रहे तलवार बाबा ऊर्फ महबूब कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए खानाबदोशों के बीच रह रहा था.

पुलिस का कहना है कि आरोपी तांत्रिक का एक गैंग है, जो भोले-भाले लोगों को तंत्र- मंत्र, जादू टोने और डायन निकालने के नाम पर फंसाकर क्रूरता करता था और रुपये ऐंठता था. पुलिस के मुताबिक पिछले दिनों वायरल वीडियो को लेकर रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी. इसमें बताया गया था कि वीडियो कावांखेड़ा कच्ची बस्ती का हो सकता है. इस पर एएसआई ने कच्ची बस्ती जाकर तफ्तीश की.पुलिस के मुताबिक मामले में ये भी बताया गया था कि वीडियो में तांत्रिक, जिस लड़की के गले पर पैर रखकर बाल खींचते और मारपीट कर पानी उड़ेल रहा है, वो लड़की कोटड़ी क्षेत्र के एक गांव की है. वहीं, तांत्रिक लड़की के परिजनों से पिछले कुछ महिनों में 7500 रुपये ऐंठ चुके था. ये घटना जगदीश नाम के व्यक्ति के किराए के मकान में हुई थी.

पढ़ें:भरतपुर: पुरानी रंजिश को लेकर युवक पर फायरिंग, राहगीर को लगी गोली

पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 143, 327, 328, 420, 505, 506, 508 के साथ ही औषधि एवं चमत्कारी अधिनियम 1954 और राजस्थान डायन प्रताड़ना निवारण एक्ट 2015 के तहत आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. इस मामले में 2 आरोपियों को पहले गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, तांत्रिक बाबा मेहबूब भागने में सफल रहा था, जिसे अब पुलिस ने दबोच लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details