राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा: YES बैंक के ग्राहकों में मची खलबली, पैसा निकालने के लिए लगी लंबी लाइन

भीलवाड़ा के यस बैंक में आरबीआई के आदेश के बाद से ही ग्राहकों में खलबली मच गई है. वहीं, यस बैंकों की सभी शाखाओं में अपने-अपने पैसे निकलवाने के लिए भारी भीड़ नजर आई. ग्राहकों का कहना है कि हमें सूचना मिली कि यस बैंक डूबने की कगार पर है. तो हमें यह चिंता सताने लगी कि कहीं बैंक के साथ हमारा रुपया भी ना डूब जाए.

भीलवाड़ा की खबर, YES BANK
यस बैंक में लगी ग्राहकों की भारी भीड़

By

Published : Mar 6, 2020, 11:16 PM IST

भीलवाड़ा.नकदी संकट से जूझ रहे यस बैंक में आरबीआई के आदेश से अब ग्राहकों में खलबली मच गई है. भीलवाड़ा की बादल टेक्सटाइल मार्केट के बाहर स्थित यस बैंक के बाहर सुबह से ही रुपए निकलवाने के लिए ग्राहकों का तांता लग गया.

यस बैंक में लगी ग्राहकों की भारी भीड़

वहीं कई ग्राहक 50 हजार रुपये से अधिक नहीं प्राप्त होने के कारण परेशान भी नजर आए. बैंक के बाहर लगातार दो-तीन घंटे खड़े रहने से ग्राहकों में आक्रोश भी नजर आया. जिसके चलते बैंक के बाहर प्रतापनगर थाना पुलिस का जाब्ता भी बुलाया गया. गौरतलब है कि आरबीआई ने 1 माह तक बैंक से मात्र 50 हजार रुपये की निकासी के आदेश प्रदान किए हैं.

यस बैंक के बाहर सुबह से खड़े ग्राहक चाहे लोकेश कोली हो या फिर कमलेश सभी का यही कहना है कि जैसे ही हमें सूचना मिली कि यस बैंक डूबने की कगार पर है. तो हमें यह चिंता सताने लगी कि कहीं बैंक के साथ हमारा रुपया भी नहीं डूब जाए. जिसके चलते हम अपना रुपए निकलवाने के लिए आए हैं, लेकिन सुबह से ही हम खड़े हैं और हमारा नंबर शाम तक नहीं आया है. जिसके कारण हमें काफी परेशानी उठानी पड़ रही है.

पढ़ें-भीलवाड़ाः खिलौने की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर खाक

बता दें कि इस बैंक में ज्यादातर मजदूरों का पैसा जमा है. जिसके चलते गरीब मजदूरों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. हमने अपने खून पसीने की कमाई बैंक में जमा करवाई थी और ये रुपये समय पर काम ना आए तो हम कहां जाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details