भीलवाड़ा. जिले के महात्मा गांधी चिकित्सालय की मातृ एवं शिशु इकाई में पेट दर्द होने के चलते भर्ती हुई एक 15 साल की नाबालिग ने एक बालिका को जन्म दिया है. चिकित्सकों के अनुसार प्रसव के बाद मां बेटी दोनों स्वस्थ है.
बाल कल्याण समिति ने पूरे मामले से पुलिस को अवगत कराया है. वहीं, नाबालिग ने गांव के ही एक युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. महिला एंव बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष डॉ. सुमन त्रिवेदी ने कहा कि नाबालिग को उसकी बहन ने पेट दर्द होने के कारण भर्ती करवाया. जहां उसने डॉक्टर को बताया कि वह गर्भ से है. जिसके कुछ समय बाद ही उसने एक बालिका को जन्म दिया.