राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करंट लगने से युवक की हालत गंभीर - repairing

भरतपुर में करंट लगने से एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया तो वहीं दूसरी ओर एक मकान की पट्टियां गिर गई.

करंट लगने से युवक की हालत गंभीर

By

Published : Apr 25, 2019, 9:13 PM IST

भरतपुर. डीग में करंट लगने से एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया. घटना डीग के गांव परमदरा में गुरुवार सुबह की है. ग्रामीणों ने बताया है कि गुरुवार की सुबह बिजली ना आने के कारण बिजली की लाइन ठीक कर रहा था उसी समय अचानक बिजली आ गई और लोकेंद्र करंट लगने से गंभीर रूप से झुलस कर अचेत हो गया. जिसे उपचार के लिए के लिए रैफरल चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे इलाज के लिए भरतपुर रैफर किया गया है.

भरतपुर में करंट लगने से युवक गंभीर रूप से झुलसा

मकान की पट्टियां गिरी, बड़ा हादसा टला

वहीं दूसरी घटना वैर के गांव मालपुरा की है जहां देर रात अचानक मकान की पट्टियां गिर गई जिसमें घरेलू सामान दब गया. गनीमत रही घर का कोई व्यक्ति हादसे के वक्त उस कमरे में नहीं सो रहा था नहीं तो जन हानि हो सकती थी. मामले में पीड़ित मकान मालिक लालाराम जाटव ने बताया कि कुछ दिन पहले जब आंधी -तूफ़ान आया था तब मकान में कई जगह दरारें आ गईं थी, बीती रात अचानक कमरे की पट्टियां गिर गईं. कमरे में रखा घरेलू सामान बक्सा, पलंग, खाट आदि मलबे के नीचे दब गया. जिस वक्त यह हादसा हुआ उस समय परिवार के सभी सदस्य अन्य कमरों में सो रहे थे जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details