डीग (भरतपुर).डीग नई सड़क स्थित एसडीएम निवास के समीप उस समय अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. जब बाइक पर सवार दो युवक फायरिंग करते हुए वहां से रफूचक्कर हो गए.
पुलिस उपाधीक्षक, मदन लाल जैफ का बयान... फायरिंग करते युवकों को देखकर आसपास के लोग भागने लगे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक मदनलाल जैफ और थानाधिकारी रघुवीर सिंह घटनास्थल पर पहुंचे. लोगों से फायरिंग और फायरिंग करने वाले युवकों व बाइक के बारे में जानकारी ली.
यह भी पढ़ें:बांसवाड़ा में 410 पेटी अवैध शराब जब्त, 3 तस्कर गिरफ्तार
पुलिस उपाधीक्षक जैफ ने बताया, फायरिंग करने वाले युवकों की शिनाख्त के लिए शहर में विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. साथ ही पुलिस टीम अलग-अलग जगह कार्य कर रही हैं. उन्होंने भरोसा जताया, शुक्रवार शाम तक संबंधित युवकों को पुलिस पकड़ लेगी. कस्बे में पुलिस निष्क्रिय नजर आ रही है. आए दिन बाइक चोरी और मकानों में चोरी की घटनाएं होती नजर आ रही हैं.