कामां (भरतपुर). कामां क्षेत्र में उदयपुर घटना के बाद Udaipur Beheading Case) किसी भी तरीके से माहौल नहीं बिगड़ा और सभी समुदाय के लोग आपसी भाइचारे से रह रहे थे, लेकिन रांफ गांव के एक शिक्षक सहित एक व्यापारी को एंबुलेंस चालक के जरिए धमकी भरा पत्र मिलने के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा करने की कोशिश की गई. लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और पीड़ित परिवार को पूरे तरीके से आश्वासन देकर सुरक्षा उपलब्ध कराई गई है. साथ ही पुलिस की गाड़ियां लगातार रांफ गांव में गश्त कर रही हैं और पुलिस मामला दर्ज कर धमकी भरे पत्र भेजने वाले असामाजिक तत्वों की सरगर्मी से तलाश में जुट गई है.
मामले को लेकर डीग डीएसपी आशीष कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आते ही ()Two People Got Threat Letter in Kaman) पहाड़ी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पीड़ित एंबुलेंस चालक ने बताया था कि सफेद रंग की अपाचे बाइक पर सवार दो बदमाशों ने धमकी भरे पत्र दिए थे. जिसके आधार पर क्षेत्र में जितनी भी अपाचे बाइक हैंं, सभी की जांच की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रहे हैं. सीडीआर निकलवाई गई है, पुलिस गंभीरता से मामले की जांच में जुटी हुई है.
शिक्षक पीड़ित शिक्षक एवं व्यापारी को सुरक्षा उपलब्ध कर दी गई है और हर संभव पुलिस प्रशासन की तरफ से मदद करने का आश्वासन दिया गया है. दोनों ही व्यक्ति व्यवहार कुशल हैं, किसी भी तरीके से गांव में या आसपास किसी से कोई बाद-विवाद नहीं है. नूपुर शर्मा के बयान का भी दोनों व्यक्तियों ने सोशल मीडिया पर कोई समर्थन नहीं किया है और ना ही इस घटना को किसी बयान से जोड़ने के तथ्य सामने आए हैं. यह हरकत किसी असामाजिक तत्वों ने बेवजह ही क्षेत्र का माहौल खराब करने और दहशत फैलाने के उद्देश्य से की है, जिसकी जांच की जा रही है. क्षेत्र में आपसी भाइचारा और सद्भावना बनाए रखने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है.