भरतपुर.जिले में जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को दो दिवसीय बृज होली महोत्सव का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम के तहत सबसे पहले कामां में सुबह 7 बजे गणेश पूजन किया गया और उसके बाद सुबह 10 बजे लोहागढ़ स्टेडियम में कबड्डी, रस्साकशी और साफा बांध प्रतियोगिताएं आयोजित की गई.
दो दिवसीय होली महोत्सव शुरू महोत्सव का शुभारंभ जिला कलेक्टर नथमल डिडेल की ओर से किया गया. बता दें कि 24 और 25 मार्च को आयोजित होने वाले ब्रज होली महोत्सव में बुधवार को लोहागढ़ स्टेडियम में कबड्डी, रस्साकशी और साफा बांध प्रतियोगिता आयोजित हुई. इस दौरान प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. प्रतियोगिताओं के विजेताओं को जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने सम्मानित किया.
फव्वारों से रंगीन होगा जलमहल
बृज होली महोत्सव के तहत शाम 4:30 बजे विश्व प्रसिद्ध डीग के जल महलों में रंगीन फव्वारों का संचालन किया जाएगा. वहीं, शाम 5 बजे कामां के विमल कुंड में महाआरती आयोजित होगी. देर शाम को भरतपुर के विश्व प्रिय शास्त्री पार्क में विभिन्न प्रदेशों के लोक कलाकारों और राजस्थानी लोक कलाकारों की सांस्कृतिक संध्या आयोजित की जाएगी.
पढ़ें:चूरू: आजादी का अमृत महोत्सव के क्रम में अहिंसा यात्रा निकाली गई
गुरुवार को कामां में गुलाल होली
बृज होली महोत्सव के दूसरे दिन 25 मार्च को कामां के गोकुलचंद्रमाजी मंदिर, श्रीमदनमोहन जी मंदिर में गुलाल होली आयोजित होगी. जहां राधाबल्लभ मंदिर में दूध, दही और लड्डू होली का आयोजन किया जाएगा. दोपहर 2 बजे गोपीनाथ मंदिर से बाजार में होते हुए लोक कलाकारों की ओर से प्रस्तुतियों के साथ बृज की प्रसिद्ध लट्ठमार होली और अलबेली शोभायात्रा निकाली जाएगी.