डीग (भरतपुर). जिले के खो थाना इलाके में मौजूद आदिबद्री धाम पर बने कुंड में दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई. दोनों बच्चों के शवों को कुंड से बाहर निकाला गया. जिसके बाद परिजन बच्चों के शव को घर ले गए. फिलहाल परिजनों ने पोस्टमार्टम करवाने से मना कर दिया है.
पढ़ेंःअलवरः बानसूर में 6 साल के बच्चे पर श्वान ने किया हमला, गंभीर रूप से घायल
बता दें कि डीग कुम्हेर तहसील में आदिबद्री धाम स्थित है जहां भगवान श्री कृष्ण का मंदिर है. आसपास के इलाके के ग्रामीण भगवान श्री कृष्ण की पूजा करने लिए मंदिर पर आते हैं, लेकिन पूजा करने से पहले वह आदिबद्री धाम पर बने कुंड में नहाते हैं उसके बाद मंदिर में पूजा करने के लिए जाते हैं. आज जन्माष्टमी के मौके पर मंदिर में पूजा करने के लिए काफी लोग पहुंचे थे. जहां खो गांव के दो बच्चे दीपक 16 साल और विष्णु 17 साल भी मंदिर पर पूजा करने के लिए पहुंचे.
दोनों बच्चे नहाने के लिए कुंड में उतर गए, लेकिन वह नहाते-नहाते गहरे पानी में चले गए और दोनों डूब गए. दोनों बच्चों को डूबता देख कुंड में नहा रहे लोगों ने 10 मिनट के बाद दीपक को कुंड से बाहर निकाल लिया और करीब 20 मिनट के बाद विष्णु को भी बाहर निकाल लिया गया, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो गई थी.
पढ़ेंःधौलपुर : दिनदहाड़े मैकेनिक पर हथियारों लैस बदमाशों ने किया हमला...एक आरोपी को दबोचा, तमंचा बरामद
मंदिर पर दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं की मौके पर भीड़ जमा हो गई. जिसमें से एक ग्रामीण खो गांव का था उसने दोनों बच्चों को पहचान लिया और दोनों बच्चों के घरवालों को इसकी जानकारी दी. बच्चों के परिजन मौके पर पहुंचे और दोनों बच्चों के शव को अपने घर ले गए.
पुलिस को घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने दीपक और विष्णु के परिजनों से शवों का पोस्टमार्टम करवाने को कहा, लेकिन उन्होंने पोस्टमार्टम करवाने को साफ मना कर दिया.